कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स है गाजियाबाद से
मस्जिद में जूते पहनकर घुसकर मचाया था बवाल, जानिए कि दल से जुड़ा है आरोपी....
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। दिल्ली में शुक्रवार को प्रचार के दौरान इंडी एलायंस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स गाजियाबाद का रहने वाला है। आरोपी गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गाजियाबाद पुलिस ने फरवरी 2024 में शब- ऐ- रात पर इबादत के दिन आरोपी को मस्जिद में घुसकर बवाल मचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आरोपी विवादित शख्स है।
यह भी पढ़ें : फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत को लेकर पूर्व पति ने किया बड़ा खुलासा
टीला मोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला दक्ष चौधरी हिंदू रक्षा दल से भी जुड़ा है। अब दक्ष की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में वह भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ मंच साझा करते नजर आ रहा है। विपक्ष का आरोप है कि दक्ष को बीजेपी में कन्हैया के प्रचार के लिए भेजा था। कन्हैया को थप्पड़ मारने की घटना के बाद भीड़ ने आरोपी दक्ष की पिटाई कर दी।
इस पूरे प्रकरण के बाद दक्ष ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें दक्ष ने कहा है कि “भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा है तेरा कातिल जिंदा है” जैसे नारे लगाने वाले कन्हैया को हम दोनों ने थप्पड़ मारा है जब तक हम जैसे सनातनी जीवित हैं भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता। जो कहा गया वही किया। उनके साथ अच्छा व्यवहार किया गया। वीडियो में दक्ष ने यह भी कहा कि हमने यह काम किसी संगठन के कहने पर नहीं किया है। हमारा किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। हमने देशवासियों की आहत भावनाओं का बदला लिया है।
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित गरिमा गार्डन में मदीना मस्जिद है। 26 फरवरी की रात यहां कई मुस्लिम लोग शब ए रात पर इबादत के लिए इकट्ठा हुए थे। आरोप है कि रात करीब 12 बजे हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी अनु चौधरी और दक्ष चौधरी दो अन्य लड़कों के साथ जूते पहनकर मस्जिद में घुस गए। नमाज पढ़ रहे लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। कहा कि भाग जाओ यहां से तुम नमाज नहीं पढ़ सकते। थाना टीला मोड़ पुलिस ने इस मामले में अनु चौधरी और दक्ष चौधरी को आईपीसी की धारा 153ए, 295, 295ए ,323, 504, 506 के तहत गिरफ्तार भी किया था।
यह भी पढ़ें : फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत को लेकर पूर्व पति ने किया बड़ा खुलासा