जोरदार धमाकेदार से शरीर के उड़ गए चिथड़े, स्कूटी पर ले जा रहे थे पटाखे।
पटाखों के विस्फोट से सुधाकर के शरीर के चिथड़े हो गए, मांस के करीब 100 मीटर दूर पड़ोस के घरों पर गिरे। इस विस्फोट में बाइक पर सवारी करने व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के एलुरु में दिवाली के दिन एक दुखद घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि स्कूटी पर पटाखे ले जाते समय यह घटना हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जोरदार विस्फोट से बाइक सवार व्यक्ति का शरीर क्षत विक्षत हो गया।
यह भी पढ़ें – 5 दिन बाद भी नहीं चला पता गायब लकड़ी का, पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर में घुसकर बोला धावा।
पटाखे में यह घटना एलुरु ईस्ट स्टेट इलाके के गौरी देवी मंदिर के पास हुई। सुधाकर नाम के व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में पटाखे खरीदें और उन्हें स्कूटी पर ले जा रहा था तभी पाठक में विस्फोट हो गया।
विस्फोट से शरीर के चिथड़े हो गए –
पटाखों के सुधाकर के शरीर चिथड़े हो गए। मांस के करीब 100 मीटर दूर पड़ोस के घरों पर गिरे इस विस्फोट मैं बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।इस दौरान सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे पांच अन्य लोग भी विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गए। जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां पटाखों के धमाके से पड़ोस के एक घर की खिड़कियां भी टूट गई, आसपास के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, तेज आवाज और धुएं से स्थानीय लोग दंग रह गए। उन्होंने बताया कि जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि एक शख्स खून से लतपथ पड़ा हुआ है।
पुलिस को बोरी में गोला बारूद होने का शक-
पुलिस का कहना है कि पटाखों के विस्फोट में इतनी ताक़त नहीं होती।
यह भी पढ़ें – देश भर में 2025 में हो सकती है जनगणना की शुरुआत, कोविड-19 के कारण हुई 4 साल की देरी।
विशेषज्ञों की एक टीम जांच कर रही है, वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या बोर में गोला बारो दिया खदानों में इस्तेमाल होने वाली जिलेटिन की छड़े जैसी कोई चीज थी। राज्य के मंत्री पार्थ सारथी ने गहरा दुःख जताया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। पुलिस को पटाखे के परिवहन पर निगरानी रखने पर भी आदेश दिया गया है।
पूर्वी गोदावरी में हुई थी दो महिलाओं की मौत-
इससे पहले, बुधवार को पूर्वी गोदावरी जिले में पटाखा भंडारण क्षेत्र में दुर्घटना बस आग लगे और विस्फोट होने से दो महिलाओं की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए। पूर्वी गोदावरी जिला मंडल के पसला पुड़ी गांव में खेतों के भी दिवाली के लिए पटाखे को रखा गया था। हादसे के समय केंद्र में एक पुरुष और 6 महिलाएं काम कर रही थी। बिजली गिरने से हादसा हुआ था।