जिलाधिकारी अध्यक्षता में हुई ज़िला परिषद समिति की बैठक।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए कि मार्च 2024 में 138 आंगनबाड़ी कर्मचारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण की जाएं। समस्त चिन्हित सैम बच्चों का पंजीकरण एक आवाज पोर्टल पर ए.एन.एम. के माध्यम से कराकर आवश्यकता अनुसार संदर्भन कराया जाना सुनिश्चित करें। बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया की प्रतिमाह पोषण ट्रैकर एप पर छठ प्रतिशत लाभार्थियों का वज़न एवं लंबाई दर्ज़ कराना सुनिश्चित करें।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार जनपद हापुड़ (उत्तर प्रदेश )।

जिलाधिकारी श्रीमति प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में ज़िला समिति की बैठक का आयोजन….

जिलाधिकारी श्रीमति प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के अंतर्गत 889 (आंगनवाड़ी केंद्र, 798 तथा मिनी आंगनवाड़ी 91) के सापेक्ष कुल 889 आंगनवाड़ी केंद्र (आंगनबाड़ी केंद्र 798 तथा मिनी आंगनवाड़ी केंद्र 91) संचालित है।

उक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 696 आंगनबाड़ी कर्मचारी कार्यरत है। शेष 193 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार 798 आंगनवाड़ी सहायिकाओं के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 607 आंगनबाड़ी सहायिकाएं कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें – इंडिया गठबंधन से बाहर होंगी ‘आप’, दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद बढ़ी तकरार, कांग्रेस ने साफ़ किया रुख।

अवगत कराया गया है कि जनपद के अंतर्गत गर्भवती महिला 7264, धात्री महिला 5971.0 से 06 माह के बच्चे 5229, 06 माह से 03 वर्ष के बच्चे 49006, तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के 31001 बच्चे, कुल 98471 लाभार्थी पंजीकृत है।

दिसंबर, 2024:  93 सैम बच्चे चिन्हित किए गए हैं। अवगत कराया गया है कि माह अक्टूबर, 2024 का पोषाहार 20 जनवरी, 2025 के उपरांत जनपद में प्राप्त हुआ है। जिसका वितरण आंगनबाड़ी केंद्र पर पूर्ण करा दिया गया है।

नवंबर, 2025 का राशन फरवरी में प्राप्त हुआ है जिसे बाल विकास परियोजनाओं से आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु वितरित किया जा रहा है। इसके उपरांत लाभार्थियों को प्राप्त करा दिया जाएंगा।

जिलाधिकारी महोदया द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को  निर्देश दिए गए हैं कि मार्च 2024 में 138 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण की जाएं।

समस्त चिन्हित सैम बच्चों को विभाग द्वारा प्राप्त पोषाहार को नियमानुसार प्राप्त कराया जाएं। तथा समस्त सैम बच्चों का पंजीकरण ई- कवच पोर्टल पर ए. एन. एम. के माध्यम से कराकर आवश्यकतानुसार संदर्भन कराया जाना सुनिश्चित करें।

बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रति माह पोषण ट्रैकर एप पर शत् प्रतिशत लाभार्थियों को नियमानुसार पोषाहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त (एमओआईसी ) समर्थ बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला विशेषज्ञ, कम्युनिटी आउटरीच, टीएसयू तथा समस्त मुख्य सेविका उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें – महिला को बातों में उलझाकर लाखों के गहने, मोबाइल और सामान लेकर फरार हुए ठग, पुलिस कर रही है छानबीन।