जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने पेंशनर्स को आश्वस्त किया, अधिकारियों को दिए गए निर्देश।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज दोपहर 12:00 बजे विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने सभी पेंशनर्स बंधुओ को पेंशनर्स दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जिले के पेंशनर्स अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और संवेदनशील है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने पेंशनर्स को आश्वस्त करते हुए कहां है कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के गुणवत्ता परक निस्तारण के लिए सजग और प्रतिबद्ध है। उनकी समस्याओं के समयबद्धता के साथ निराकरण के लिए उनके द्वारा पूर्व में ही सभी अधिकारियों को निर्देश निर्गत किया जा चुके हैं। उन्होंने पेंशनर्स द्वारा की गई मांगो के सापेक्ष कहा है कि पेंशनर्स और कर्मचारियों के करियर के भुगतान के लिए उनकी ओर से शासन को बजट की उपलब्धता के लिए पत्र प्रेषित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें – वाराणसी मंडल भारतीय रेल के साथ-साथ उपभोक्ताओं को दिन-प्रतिदिन बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध।

उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशनर्स के साथ प्रतिमा बैठक का आयोजन कर उनकी समस्याओं को शिकायत पंजिका में दर्ज़ कर निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा यदि कोई समस्या उनके स्तर से निस्तारित होना संभव  है तो उनके संज्ञान मे लाए ताकि उसका समाधान किया जा सकें।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज दोपहर 12:00 बजे विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने सभी पेंशनर्स बंधुओ को पेंशनर्स दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा है कि जिले के पेंशनर्स अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय कक्ष के करीब ही पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारीगण स्थापित डेस्क पर मौजूद रहते हुए बहुत से पेंशनर्स की समस्याओं का अपने स्तर पर ही निराकरण करते हैं। पेंशनर्स का उचित मार्ग दर्शन भी उनके द्वारा किया जाता है।

मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामलों को 15 दिन के अंदर निस्तारित करना सुनिश्चित करें ताकि पेंशनर्स को राहत प्राप्त हो सकें। उन्होंने पेंशनर्स को जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार पेंशनर्स की चिकित्सा सुविधा के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड एवं कैशलेश की सुविधा भी उपलब्ध है। पेंशनर्स उक्त योजनाओं से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर पेंशनर्स द्वारा जिलाधिकारी को राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विभिन्न मांगों पर आधारित दो ज्ञापन प्रस्तुत किए गए है। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष मेहर सिंह, मुख्यचिकित्सा अधिकारी कौशलेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमति लक्ष्मी देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद, ओम प्रकाश शर्मा, कल्याण सिंह, रामपाल सहित पेंशनर्स संगठनों के अन्य पदाधिकारीगण सहित भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – वाराणसी मंडल भारतीय रेल के साथ-साथ उपभोक्ताओं को दिन-प्रतिदिन बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध।