जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता, कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स।
ऑपरेशन कायाकल्प के अंदर जिन स्कूलों में निर्धारित मानव को के अनुरूप कार्य पूर्ण नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों का निरीक्षण कर अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शेष रह गए सभी विद्यालयों में बिजली, पानी, फर्नीचर एवं चार दिवारी आदि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली खाद्य सामग्री फल, रोटियां एवं सब्जियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश )।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज 3:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक आयोजित हुई है। जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह स्वयं आगामी 20 जनवरी तक समस्त विद्यालयों में विद्यालय में एकेडमिक भ्रमण करना सुनिश्चित करें। जहां भी कोई भी कमी पाई जाए तो उसे कमी को दूर करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध हो और शिक्षा का स्तर प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छा हो। जिससे सभी बच्चों को निपुण भारत के लक्ष्य से जल्द से जल्द आच्छादित किया जा सकें। उन्होंने आगामी सत्र में स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें – गुना में कार पर पलटा ट्रक नायब तहसीलदार, आरआई सहित पटवारी दबे।
उन्होंने निर्देश दिए हैं की समस्त विद्यालयों में बच्चों को बेसिक कंप्यूटर शिक्षा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी एबीएसए को निर्देश दिए हैं कि शत् -प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया है कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में ले जाकर आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जिन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, उनके जन्मप्रमाण पत्र संबंधित उप जिलाधिकारी के संस्तुति के आधार पर संबंधित विद्यालय के अध्यापक बनवाएं।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समाज विद्यालय में बच्चों की अपर आईडी बनवाना भी सुनिश्चित करें। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिन स्कूलों में निर्धारित मानकों केेेे अनुरूप कार्य पूर्ण नहीं है, उन्हें प्राथमिकता केेेे आधार पर स्कूलों का निरीक्षण कर अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शेष रह गए सभी विद्यालयों में बिजली, पानी, फर्नीचर, चार दिवारी आदि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली खाद सामग्री फल, रोटियां एवं सब्जियों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने स्कूल किचन टूल्स की आवश्यकताओं पर गूगल शीट बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त एबीएसए को निर्देश दिए विद्यालय में खरीदे जाने वाले उपकरणों में समानता प्रदर्शित हो।
उन्होंने पीएम श्री के अंतर्गत आवश्यकताओं और विद्यालयों के कार्यों, खेल सामग्री, जर्जर जीर्ण शिण विद्यालय के पूर्व निर्माण एवं नीलामी समीक्षा, स्पेल ओवर कार्य, ऑपरेशन कायाकल्प पैरामीटर, ब्लॉक वाइज डीबीटी पेंडेंसी, लोकेटेड आगनवाड़ी केंद्रों, बाल वाटिका और बीआरसी पर स्थापित आईसीटी लेब संचालन के कार्य सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह, सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें – FIR में जमानत देने के एवज में 15 हज़ार मांग रहा था हेड कांस्टेबल, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा।