जीजा के घर साली की मौत: परिजन बोले पहले तो शादियां तुड़वाई, फिर जलाकर मार डाला
परिजनों ने जीजा पर साली को जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। गाजियाबाद में मोदीनगर थाना क्षेत्र से बहुत ही सनसनीखेज और भयावाहक घटना सामने आ रही है। जहां मोदीनगर थाना क्षेत्र के जगतपुरी कॉलोनी में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि महिला अपने जीजा के घर पर रह रही थी। परिजनों ने जीजा पर साली को जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : होटल रमाडा के मेनारी क्लब पर 15 थानों की पुलिस ने मारा छापा
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बतादें कि, जानकारी के मुताबिक कस्बा तल्ला निवासी कृष्ण पाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी राखी की पहली शादी मुरादनगर के गांव हुसैनपुर निवासी युवक से और दूसरी शादी गाजियाबाद निवासी युवक से हुई थी। दोनों ही शादी टूट गई। बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में अपने जीजा विश्वास उर्फ गुड्डू के साथ रह रही थी। राखी गाजियाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। शनिवार को परिवार को सूचना दी गई थी,कि राखी की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो राखी का शव जमीन पर पड़ा था। उसका हाथ जला हुआ था और पेट पर चोट के निशान थे। परिजनों का आरोप है कि, जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर राखी की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। मामले में पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : होटल रमाडा के मेनारी क्लब पर 15 थानों की पुलिस ने मारा छापा