जोधपुर की पुलिस एक्शन में, लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग के 13 ठिकानों पर रेड, 7 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय की ओर से गैंगस्टर व उनके गुर्गो के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। जोधपुर जिले में शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला पुलिस ने गैंगस्टर व उनके गुर्गो के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के पहले ही दिन कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के फलोदी जिला क्षेत्र में आए 13 ठिकानों पर पुलिस ने रेड मारी और सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : एक साथ खत्म हुआ पूरा परिवार, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत से सहम गया पूरा इलाका
इस दौरान इन बदमाशों से दो वाहन भी जप्त किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया है, कि पुलिस मुख्यालय की ओर से गैंगस्टर उनके गुर्गो के विरुद्ध चलाई जा रहे विशेष अभियान के तहत फलोदी जिले में रोहित गोदारा व लॉरेंस बिश्नोई आदि गैंगस्टरों के एसोसिएट के ठिकानों पर पुलिस टीमों ने एक साथ दविश देकर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
और मौके से बुलगार्ड लगे दो वाहन जप्त किए गए हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से गैंगस्टर व उनके गुर्गो के विरुद्ध चलाई जा रहे विशेष अभियान के दौरान टीमों का गठन किया गया।
टीमों की ओर से रोहित गोदारा व लॉरेंस बिश्नोई आदि गैंगस्टर के एसोसिएट के बारे में विभिन्न स्रोतों से सूचना संकलित कर उन्हें चिन्हित किया गया। इन चिन्हित गैंगस्टर के गुर्गो की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी गई और गणतंत्र दिवस के दिन के अलसुबह 13 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर बदमाशों को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि कल सुबह थाना लोहावट, भोजासर, मतोड़ा क्षेत्र में चिन्हित गैंगस्टर के ठिकानों पर दविश दी गई। इस अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम फलौदी व पुलिस थाना लोहावट में पुलिस थाना लोहावट क्षेत्र में कार्रवाई हुई।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा कपूरीसर के गैंग से संबंध रखने वाले गुर्गो के 13 ठिकानो पर दविश दी और सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक बिना नंबर की स्कार्पियो व एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी को भी जप्त किया है।
दोनों वाहनों के आगे पीछे लोहे के बुलगार्ड लगे हुए थे। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनीष पुत्र बुध राम निवासी जंभेश्वर नगर लोहावट को गिरफ्तार कर उसके पास से बिना नंबर की बुलगार्ड लगी स्कॉर्पियो जप्त की गई है। मनीष के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं।
इसी तरह राजू ढाका पुत्र बगड़ु राम विश्नोई निवासी चंद्र नगर लोहावट, अशोक उर्फ मंत्री पुत्र बुधाराम सियाग निवासी श्री राम नगर, जंभेश्वर नगर लोहावट, विकास दलानी पुत्र मोहन राम खिलेरी निवासी मूलराज लोहावट, अनिल राव पुत्र बाबूराम निवासी मूलराज लोहावट, संतोष उर्फ संगीर पुत्र ओमप्रकाश जाती बिश्नोई निवासी चंद्र नगर लोहावट व नरेश उर्फ नरेश कुमार पुत्र भंवरलाल जाति बिश्नोई निवासी चंद्र नगर लोहावट को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह राजू ढाका के खिलाफ पूर्व में सात, अशोक उर्फ मंत्री के खिलाफ एक, विकास दलानी के खिलाफ छह, अनिल राव के खिलाफ तीन, संतोष उसंगीर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए गैंगस्टर व उनके गुर्गो के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।
ऐसे में सभी थाना अधिकारियों व जिला स्पेशल टीम फलोदी को जिला क्षेत्र में बिना नंबरी बुलगार्ड व काले शीशे लगे सभी वाहनों को डिटेन करने के आदेश दिए हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से उनकी स्वयं की गतिविधियों व गैंगस्टरों के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : एक साथ खत्म हुआ पूरा परिवार, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत से सहम गया पूरा इलाका