झांसी में घर में घुसकर पति-पत्नी को तलवार से काट डाला, बच्चे देखते रहे मां-बाप का कत्ल।

हमलावर ने गांव के लोगों के सामने ही दंपत्ति को तलवार से काट डाला। इसके बाद आरोपी युवक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पति पत्नी को गुरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार  फतेहपुर झांसी।

जिले के टोड़ी फतेहपुर इलाके में घर में घुसकर पति-पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार किया गया। हमले से दहशतज़दा दंपत्ति जब घर से बाहर निकाल कर भेज तो हमलावर ने लोगों के सामने ही मार डाला। इस दौरान दंपत्ति के बच्चे सहमे हुए से देख रहे थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। हालांकि परिजनों का कहना है कि आरोपी के साथ उसके परिवार वाले भी इस हत्याकांड में शामिल है।

यह भी पढ़ें – नकल रोकने के तमाम तरीके, लेकिन इंटरनेट पर प्रतिबंध क्यों? सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्याकांड के पीछे आरोपी का मक़सद क्या था?

कुटोरा गांव निवासी नारायण ने बताया है कि उनका बेटा पुष्पेंद्र (40 वर्ष) और बहू संगीता (35 वर्ष) घर अपने बच्चों के साथ थे। मंगलवार सुबह लगभग 8:00 बजे गांव के ही एक युवक ने अपने परिवार के साथ दोनों पर तलवार से हमला कर दिया। उस वक्त दोनों बच्चे भी घर में थे। हमले से घबराए दंपत्ति बचने के लिए घर से बाहर की ओर भागे। लेकिन हमलावर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। इधर दंपति की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी बाहर जमा हो गए।

बताते हैं कि हमलावर अपने गांव के‌ लोगों के सामने ही दंपत्ति को तलवार से काट डाला। इसके बाद आरोपी युवक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने बताया है कि पति – पत्नी को गुरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किए है।

युवक ने घटना को अंजाम क्यों दिया? इसका पता लगाया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं, नई फिल्म “पुष्पा 2” ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़े।