झांसी में चिकित्सा, शिक्षा एवं अवैध खनन की ओर दीजिए ध्यान, मुख्यमंत्री से मांग।

उन्होंने कहा है कि झांसी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय, मेडिकल, पैरामेडिकल, स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी अभाव है। इसको यथाशीघ्र भर जाएं, जिससे बुंदेलियों और चिकित्सीय सुविधा भली-भांति प्राप्त हो सके। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित संस्था है जिसकी फीस बुंदेलखंड के करीब छात्र-छात्राएं उठाने में असक्षम है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार… झांसी (उत्तर प्रदेश)….

मुख्यमंत्री के झांसी आगमन पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय तो पिछली रात को ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जबकि पूर्व की सरकारों में जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों के प्रतिनिधि मंडल को मिलने का समय दिया जाता था।

जिससे क्षेत्र की समस्याओं से वे अवगत हो सके। लेकिन वर्तमान सरकार इतनी डरी हुई है कि विपक्ष के नेताओं और समाज सेवियों को पुलिस प्रशासन का डर दिखाकर, उन्हें नज़र बंद कर दिया जाता है। जो संविधान के विरुद्ध है।

नज़र बंद किए जाने पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि झांसी मंडल के मंडल आयुक्त एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि……

झांसी में धड़ल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम जिनके ना नक्शे पास है….

यह भी पढ़ें – संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या, ज़हर का इंजेक्शन लगाने का आरोप।

ना उनमें फायर उपकरण लगे हैं…..

ना प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का प्रमाण पत्र लगा है……

ना ही भू- उपयोग की जांच की गई है…….

उन्होंने कहा कि इन सभी अवैध नर्सिंग होम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चलाई जाने का प्रमाण पत्र दे दिया गया है। जिसकी अनेक बार शिकायत करने पर जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है।

उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय, मेडिकल, पैरामेडिकल, स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का अभाव है। इसको यथाशीघ्र भरा जाएं, जिससे बुंदेलियों को चिकित्सीय सुविधा भली-भांति प्राप्त हो सकें।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित संस्था है, जिसकी फीस बुंदेलखंड के गरीब छात्र-छात्राएं उठाने में असक्षम है। आपसे अनुरोध है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित की जगह एडिड करने की कृपा करें।

मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि बुंदेलखंड में अवैध खनन सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा बेखौफ किया जा रहा है। एक और आप कहते हैं की अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति है, दूसरी ओर सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा अवैध खनन किया जाना यह दर्शाता है कि जन प्रतिनिधियों एवं सरकारी नुमाइंदों में सरकार का कोई डर नहीं रह गया है।

जिलाधिकारी झांसी के आदेश अनुसार तहसीलदार झांसी ललित कुमार पांडेय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लेने के लिए निज निवास पर आएं।

ज्ञापन भेंट करने वालों में रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, प्रदीप नाथ झां, अनिल कश्यप, हनीफ खान, नरेश वर्मा, बृजेश राय, गोलू ठाकुर, विकासपुरी, चंद्र कुमार झा आदि लोगों की उपस्थिति रही।

भानू सहाय, अध्यक्ष, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा!!!!

यह भी पढ़ें – ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी पहुंचे, कोहली, रोहित समेत कई स्टार होंगे शामिल।