जौनपुर जिले की बदलापुर कोतवाली पुलिस ने हत्या आदि के संगीन मामले में बड़े भाई की जगह छोटे भाई को भेज दिया जेल।
कप्तान को बदनाम करते हुए उधर खुद का पीठ ठोक रही बदलापुर पुलिस का दावा है, कि एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा प्राप्त की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं, विशेष अभियान के क्रम में बदलापुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विवेकानंद सिंह की टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत धाराओं द्वारा अभियुक्त राहुल यादव पुत्र हरिओम यादव निवासी देव रामपुर थाना बदलापुर जनपद को आज सुबह करीब 8:30 बजे शाहपुर पुल के पास गिरफ़्तार किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार जौनपुर (उत्तर प्रदेश )।
जिले में बदलापुर थाना की पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में एक आरोपी को आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। हाहाकार तब मच गया जब युवक के जेल जाते ही उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को कटघरे खड़ा करते हुए कहा कि घटना वाले दिन उनका बेटा राहुल यादव गुजरात में था। वह कुछ दिन बाद ही गांव आया था। बताते हुए ही कुछ महापर्व घनश्यामपुर में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित राहुल के बड़े भाई के नाम से गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ है।
यह भी पढ़ें – देवास में एएसआई पर सरिया से हमला, ढाबा संचालक ने सिर में कांच की बरनी फोड़ने की कोशिश।
परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी जब आरोपियों गिरफ़्तार नहीं कर पाई तो बौखलाइट मैं निर्देश छोटे भाई राहुल यादव को ही गिरफ़्तार बनाकर गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया।
जबकि वह घटना के समय वह गुजरात में था। इस बात का ठोस और पुख्ता सबूत परिजनों के पास हैं।
कप्तान को बदनाम करते हुए उधर खुद का पीठ ठोक रही बदलापुर पुलिस का दावा है कि एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों कि गिरफ्तार हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बदलापुर पुलिस टीम द्वारा प्रभार निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 विवेकानंद सिंह की टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 393/24 धारा 115(2) / 351(3)/ 352 /109(1) भा0न्या0सं0 का अभियुक्त राहुल यादव पुत्र हरिओम यादव निवासी देव रामपुर थाना बदलापुर जनपद को आज सुबह करीब 8:30 बजे शाहपुर पुल के पास से गिरफ़्तार किया गया है।
पुलिस के इस कार्य से लोग बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। बादलपुर कोतवाली पुलिस की अंधेर गर्दी में निर्दोष को सलाखों तक पहुंचा दिया है। आप इस बात की सजा उन्हें कैसे दी जाएगी यह समय ही बताएगा?
यह भी पढ़ें – देवास में एएसआई पर सरिया से हमला, ढाबा संचालक ने सिर में कांच की बरनी फोड़ने की कोशिश।