जहां भी तैनात रहे अपनी अलग एवं विशिष्ट कार्य शैली के लिए पहचाने गए- संजीव वाजपेई।

जनता के साथ उनका संवाद बहुत अच्छा रहा। अब बिजनौर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहते हुए अपनी सराहनीय सेवाओं से सभी को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार बिजनौर, उत्तर-प्रदेश।

बिजनौर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई व्यवहार कुशलता के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग में विश्वास रखते है। जनपद बिजनौर में जब से उनकी तैनाती हुई है तब से लेकर उन्होंने पीड़ित जनता के साथ बेहतर संवाद कायम करते हुए उनकी सुनवाई की है।

पीड़ित को हर हाल में थाना स्तर पर समुचित न्याय मिल जाना चाहिए। न्याय मिल जाने से पीड़ित संतुष्ट होता है। पुलिस के प्रति उसका विश्वास बढ़ता है। पूर्व में भी संजीव बाजपेई जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग 3 साल तक सीओ सिटी के पद पर तैनात रहे।

यह भी पढ़ें – खीरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मैगलगंज थाना क्षेत्र से तीन वारंटी अपराधी गिरफ्तार 

अपनी एक अलग छवि और पहचान बनाई। और आज भी वहां की जनता उनके कामों को याद करके प्रशंसा करती है। उनकी विशेषता यह है कि जहां भी कोई घटना होती थी तो स्वयं ही मौके पर पहुंचे थे और आकलन करते थे। उसे घटना को सही तरीके से सही ढंग से वर्कआउट करने पर ध्यान फोकस करते थे।

यदि किसी को कोई दिक्कत परेशानी, जाम, धरना प्रदर्शन की घटना होती थी तो वहां खुद ही जाते थे। जिसका परिणाम यह रहा कि जनता के साथ उनके संवाद बहुत अच्छे रहे हैं और बिजनौर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहते हुए अपनी सराहनीय सेवाओं को लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं।

संजय बाजपेई जनता के दिलों मे अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं। शाहजहांपुर में तैनात रहते हुए इन्होंने अपने कार्यप्रणाली से सभी को दिखाया है कि कैसे कम्युनिटी पुलिसिंग की जाती है। मेरठ तैनाती में भी इन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी है। बिजनौर जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए उनकी सेवाएं सराहनीय एवं प्रशंसनीय कहीं जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें – चोरों को गिरफ़्तार करो, ₹11 इनाम दूंगा, सिंगरौली के बच्चे को क्यों करना पड़ा यह ऐलान।