जमीन विवाद में पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार।
यह घटना पिसावां में थाना इलाके ग्राम जलाईपुर का है। जहां गांव निवासी केसर ने सोमवार सुबह थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति शेर मोहम्मद से जमीन के बंटवारे को लेकर पिता रजा का विवाद हो गया था। मारपीट में लहूलुहान बेटे को मौके पर छोड़कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। यूपी के सीतापुर में जमीन के बंटवारे को लेकर पिता ने अपने अन्य बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे की लड़ाई डंडों से पीट – पीट कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद हमलावर बाप – बेटे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलित कर अपराधियों की गिरफ्तारियों के लिए तीन टीमें में रवाना कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – मझौली रियासत की पूर्व राजमाता चंडिका प्रसाद कुंवरी की मनायी गयी जयंती
यह पूरा मामला, पिसावां थाना इलाके के ग्राम जलाईपुर का है। जहां गांव के निवासी केसर ने सोमवार सुबह थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति शेर मोहम्मद से जमीन के बंटवारे को लेकर पिता रजा का विवाद हो गया था। इसके बाद राजा ने अपने तीन अन्य बेटों के साथ मिलकर शेर मोहम्मद की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। मार-पीट के दौरान बेटे को लहूलुहान कर मौके पर छोड़कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद युवक की मौत हो गई।
वहीं ,पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिसावां पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह घटनास्थल की जानकारी प्राप्त कर परिजनों के बयान दर्ज़ किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मामले में साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पत्नी की तहरीर पर पिता और तीन बेटों के खिलाफ केस दर्ज़ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डॉ प्रवीण रंजन सिंह का कहना है कि हत्या युक्त के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें रवाना कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।