एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया
कमिश्नरेट प्रयागराज की थाना शिवकुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एटीएम मशीन मे पैसे निकालने वाली जगह काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को,थाना शिव कुटी क्षेत्र में जीशान मार्केट के निकट से आज शाम पकड़ा है आरोपियों ने बताया कि वह प्रदेश भर के एटीएम में घूम-घूम कर लोगों के पैसों पर हाथ साफ कर देते थे। दोनों पर पहले से ही यहां मुकदमा दर्ज है।
एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया
Interstate gang that defrauded people of crores of rupees by putting black strip in ATM machine was caugh.Tv9bharatsamachar : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Prayagraj :यूपी के प्रयागराज में कमिश्नरेट प्रयागराज की थाना शिवकुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एटीएम मशीन मे पैसे निकालने वाली जगह काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को,थाना क्षेत्र में जीशान मार्केट के निकट से आज शाम पकड़ा है।पकड़े गए आरोपी आशीष कुमार पुत्र भगवत प्रसाद व विपिन पटेल पुत्र रामफकीरे रहने वाले अकोडिया थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़, एटीएम से धोखाधड़ी करके लोगों का पैसा निकाल लेने वाले अंतर राज्यीय गैंग के सदस्य हैं।
एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया
बता दें कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पहले से ही थाना शिवकुटी में मुकदमा दर्ज है। उस मामले में भी कमिश्नरेट पुलिस को इन दोनों की तलाश थी। आरोपियों ने पुलिस की पूछतांछ मे बताया कि वह प्रदेश भर के एटीएम में घूम-घूम कर लोगों के पैसों पर हाथ साफ कर देते थे। दोनों पर पहले से ही यहां मुकदमा दर्ज है।
कैसे निकाल लेते थे दूसरों का पैसा एटीएम से
आरोपियों के अनुसार,यह लोग प्रदेश भर में घूम घूम कर कहीं भी किसी भी एटीएम पर पैसे निकालने वाली जगह पर काली स्ट्रिप लगा देते हैं।वहां अपने गिरोह के साथ बैठे रहते हैं।जब कोई व्यक्ति अपना पैसा निकालने एटीएम के भीतर आता है,और एटीएम में क्रेडिट कार्ड डालकर पैसा निकलता है,तो उसका बैंक के खाते से पैसा तो कट जाता है,लेकिन एटीएम में पैसा निकालने वाली जगह पर काली स्ट्रिप लगी होने के कारण उसका पैसा नहीं निकलता है।फिर वह वापस लौट जाता है।उसके जाने के बाद आरोपियों ने बताया कि अपना फर्जी एटीएम कार्ड लेकर उसके भीतर पहुंच जाते हैं।वहां काली स्ट्रिप एटीएम से निकाल कर पीड़ित के द्वारा निकाला गया पैसा उसमें से निकाल लेते हैं।
पकड़े गए दोनों आरोपियों पर प्रयागराज कमिश्नरेट के थाना शिवकुटी में पंजीकृत मुकदमा 165/2024 धारा 303(3)/318 बी0एन0एस0 की धाराओं में पहले से मुकदमा दर्ज है।पुलिस को इन मामलों में भी इन दोनों की तलाश थी। इससे पहले पुलिस को उनके एटीएम पर पैसा लूटने वाले अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य होने की जानकारी नहीं थी।
एटीएम पर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा लूट लेने वाले दोनों आरोपियों से 15200 रूपये नकद सात स्ट्रिप प्लेट (एक बड़ी व छह छोटी काले रंग की ) एक बैग एक एटीएम कार्ड एक कट्टर एक कैंची थाना शिव कुटी पुलिस की टीम ने बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर पहले से दर्ज मुकदमे में इससे संबंधित धाराओं को भी जोड़ दिया है। और उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने जिन दो अंतरराज्यीय गैंग के एटीएम पर धोखाधड़ी कर लोगों से लूट करने वाले सदस्यों को पकड़ा है।उनके ऊपर पहले से दर्ज मुकदमों का विवरण इस तरह है।नाम विपिन पटेल पुत्र रामफकीर निवासी अकोडिया थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 21 वर्ष।नाम आशीष कुमार पुत्र भगवत प्रसाद निवासी अकोडिया थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष।
दोनों पर दर्ज मुकदमोनों का विवरण
मु0अ0सं0- 165/2024 धारा303(3)/318 /317(1) बी0एन0एस0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज।आपराधिक इतिहास का विवरण 1,.मु0अ0सं0-106/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़। 2, मु0अ0सं0 -67/2023 धारा 354(क)(1)(i)/354(क)(1)(ii)/354(ख)/452/504
3,, मु0अ0सं0- 11/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मांधता जनपद प्रतापगढ़। 4, भा0द0वि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना मांधता जनपद प्रतापगढ़। 5 मु0अ0सं0- 194/2023 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना मांधता जनपद प्रतापगढ़ 6 मु0अ0सं0- 182/21 धारा 272/273 भा0द0वि0 व धारा 30/30ए/32/41/47 प्रोविन्स बिहार एक्ट 2016 थाना कोचाधामन जनपद किशनगंज बिहार ।,
एटीएम पर धोखाधड़ी कर लोगों से लूट करने वाले गिरोह के इन दोनों आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में,उप निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज। उप निरीक्षक विजय पाण्डेय, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज। उप निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज। प्रसिछु उपनिवेशन जनक सिंह, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज।कांस्टेबल दिगम्बर सिंह, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज। शामिल रहे हैं।