भारतीय योग संस्थान ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस ,वसंतोत्सव व शिक्षक सम्मान समारोह
गणतंत्र पर्व पर सभी को बधाई व शुभ कामनाएं देते हुए बसंतोत्सव के महत्व पर तथा आज योग शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सम्मानित किए जाने पर की गयी चर्चा चर्चा
आयुष पाण्डेय,बहराइच। भारतीय योग संस्थान लखीमपुर खीरी द्वारा 26 जनवरी को गुरुनानक इंटर काजेज में रमेश कुमार वर्मा जिला प्रधान की अध्यक्षता में नरेश चंद्र वर्मा,प्रांतीय प्रधान पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुख्य आतिथ्य में एवम् सेवक सिंह अजमानी की संरंक्षकता में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की पूजा अर्चना व गुरुनानक के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ की गई। योग विधानुसार महिला जिले की मंत्री किरन अग्रवाल ने गहरे लंबे श्वास, ओम ध्वनि,गायत्रीमंत्र उच्चारण से आगे के कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। 75 वे गणतंत्र दिवस व बसंत उत्सव पर महिला जिले की साधिकाओं में सरस्वती वंदना, दीक्षा मिश्र,कामिनी मिश्रा,पूनम मिश्रा,पूजा पांडेय,मोना शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। स्वागत गीत महिला जिले की प्रधान अर्चना श्रीवास्तव व एकता गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसकी करतल ध्वनि से सराहना की गई।
वानप्रस्थ योग केंद्र क्षेत्रीय प्रधान कामिनी मिश्रा के साथ विशिष्ठ योग नृत्य में राधा श्रीवास्तव,सुमन वर्मा,कविता कनौजिया,सीमा,मोना,पूजा,दीक्षा ने भागीदारी कर सबकी वाहवाही बटोरी। उपस्थिति जन समुदाय द्वारा इस नृत्य को जो कि योग साधना पर आधारित था खूब सराहा गया। नेशनल पब्लिक स्कूल काशीनगर केंद्र से रचना बरनवाल,पूनम गुप्ता,वैशाली सिंह,सुमन सिंह, व सुमन गुप्ता द्वारा गुरुदेव के निर्विकार रूप पर गीत प्रस्तुत किया गया । इसी गीत पर लघु अभिनय सुमन वर्मा ,संध्या शुक्ला,गीता पितरिया,गीता गुप्ता,नाग लक्ष्मी व मंजू मिश्रा ने प्रस्तुत किया।
देश भक्ति गीत गायत्री मंदिर केंद्र क्षेत्रीय प्रधान विजयलक्ष्मी व उनकी सखी ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। भजन प्रस्तुति में नीलम बाजपई,एकता गुप्ता,शिखा मिश्रा ने अग्रणी भूमिका निभाई। आज के कार्यक्रम में डा०सुशीला सिंह ,महिला जिले की संगठन मंत्री ने कविता पाठ किया।श्री रामदीन राठौर क्षेत्रीय मंत्री द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया जिसकी करतल ध्वनि से सराहना की गई।
इस विशेष अवसर पर महिला जिले की प्रधान व मंत्री तथा संगठन मंत्री ने अपने विचारो में गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए योग विषय पर अच्छे शिक्षक बनने पर बल दिया। जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए आज के महान दिवस गणतंत्र पर्व पर सभी को बधाई व शुभ कामनाएं देते हुए बसंतोत्सव के महत्व पर तथा आज योग शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सम्मानित किए जाने की चर्चा की तथा यह भी कहा कि आगे भी शिक्षक व अन्य अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता रहेगा। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
कार्यक्रम में प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि योग साधना करते हुए सर्दी के मौसम में किए जाने वाले प्राणायाम जैसे सूर्यभेदी व भस्त्रिका प्राणायाम एवम मुद्राओं को भी सही ढंग से किए जाने पर जोर दिया जाना चाहिए। इसी क्रम में सेवक सिंह अजमानी संरक्षक ने भी सभा को संबोधित करते हुए योग साधना करने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक बनने पर बल दिया और सभी को बधाई दी।
सम्मान समारोह में आज विशेष कर महिला जिले की प्रधान अर्चना श्रीवास्तव जी को योग साधना व समाज सेवा के लिए विशिष्ठ सम्मान से नवाजा गया। केंद्र प्रमुख के रूप में राजेश श्रीवास्तव,आदित्य वर्मा को सम्मानित किया गया। इसी के साथ ४१ शिक्षको को अंग वस्त्र व मेमंटो (पट्टिका) सम्मान स्वरूप भेंट किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान लल्लू राम,मार्गदर्शक अरविंद कुमार वर्मा,कमल किशोर बरनवाल ,राम बहादुर मित्रा क्षेत्रीय प्रधान, सत्य प्रकाश मिश्र,उमाशंकर त्रिवेदी,क्षेत्रीय मंत्री व रामपाल कनौजिया,विनोद कुमार गुप्ता,रामनरेश शुक्ला,गजराम सिंह,प्रकाश सक्सेना तथा संतोष दीक्षित केंद्र प्रमुख व शशिकांत श्रीवास्तव,सह मीडिया प्रभारी सहित सभी केंद्रों के शिक्षक साधक व साधिकाएं एवम् सैकड़ों की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिवराम वर्मा,जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव,केंद्र प्रमुख,तथा रचना बरनवाल द्वारा बखूबी किया गया।