महाकुंभ में फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम, दिल्ली भगदड़ के बाद प्रयागराज और वाराणसी में अलर्ट…देखें Video

महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल /राजीव कृष्ण श्रीवास्तव
प्रयागराज। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद, प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिससे शहर और मेला क्षेत्र खचाखच भर गए हैं। प्रमुख मार्गों पर 10 से 25 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

In Mahakumbh again, a long jam on major routes from the huge crowd of devotees, alert in Prayagraj and Varanasi after the Delhi stampedeभीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। संगम रेलवे स्टेशन पहले से ही बंद है, और अन्य स्टेशनों पर भी भीड़ न जुटे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी प्रकार के पास रद्द कर दिए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

वाराणसी में भी अलर्ट

In Mahakumbh again, a long jam on major routes from the huge crowd of devotees, alert in Prayagraj and Varanasi after the Delhi stampedeवाराणसी में अनुमानित 25 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ से पहुंचे हैं। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। 26 फरवरी तक गंगा आरती पर रोक लगा दी गई है, और शाम 6 बजे के बाद गंगा में नावों के संचालन पर भी प्रतिबंध है।

महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार

In Mahakumbh again, a long jam on major routes from the huge crowd of devotees, alert in Prayagraj and Varanasi after the Delhi stampedeशनिवार को महाकुंभ के 34वें दिन 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई, जबकि रविवार सुबह 10 बजे तक यह संख्या 59.55 लाख तक पहुंच गई। अब तक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 52 करोड़ से अधिक हो चुकी है, और यह लगातार बढ़ रही है।

प्रयागराज में रेलवे स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था

प्रयागराज संगम स्टेशन पहले से ही बंद है, और बाकी 8 रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को पहले यात्री बाड़े में रोका जा रहा है, और ट्रेन आने पर ही उन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जा रहा है। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

सभी श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे संगम… देखें Video👇

भीड़ के कारण सभी श्रद्धालु संगम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। झूंसी रूट से आने वाले श्रद्धालुओं को पास के घाटों पर स्नान कराया जा रहा है, जबकि लखनऊ रूट से आने वाले फाफामऊ घाट पर डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन से आने वाले श्रद्धालुओं को संगम की ओर भेजा जा रहा है, और अन्य स्टेशनों से आने वालों को भीड़ के अनुसार डायवर्ट किया जा रहा है।

प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम

वीकेंड पर प्रयागराज को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर 10 से 25 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से मेला क्षेत्र और आसपास के इलाके ठसाठस भर गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

बनारस में हाई अलर्ट

दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद, वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस फोर्स ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली है। भीड़ के कारण एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया, जिसे जीआरपी के जवानों ने सीपीआर देकर बचाया।

यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम

In Mahakumbh again, a long jam on major routes from the huge crowd of devotees, alert in Prayagraj and Varanasi after the Delhi stampedeप्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को अतिरिक्त समय तक रोका जा रहा है, और रेलवे अधिकारी खुद स्टेशन पर नजर रख रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्हें यात्रा करनी है, जबकि अन्य को सर्कुलेटिंग और होल्डिंग एरिया में भेजा जा रहा है। लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम से स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है।

कानपुर में सीएम योगी का आदेश

नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद, सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र