बहराइच में डीजे की धुन पर दरवाजा बंद कर युवक को पीटा, करंट के झटके भी दिए

दबंगों ने बंद कमरे में युवक को करंट के झटके भी दिए। जिससे वह बुरी तरह दहशत में है।

बहराइच। जिले के एक गांव निवासी युवक को कमरे में बंद कर कुछ लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर पीटा। इतने से भी दबंगों का मन नहीं भरा दबंगों ने बंद कमरे में युवक को करंट के झटके भी दिए। जिससे वह बुरी तरह दहशत में है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें : प्रसव कराने के लिए स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार घूस, देखें वीडियो
थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का पूरा मामला बहराइच जिले के फखरपुर थाना अंतर्गत प्यारेपुर गांव का है। गांव निवासी शाकिर अली पुत्र फकीर अली की ओर से थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि गांव के निवासी सलमान ने उसे जरूरी काम होने की बात कहकर दो दिन पूर्व अपने घर बुलाया। इसके बाद कमरे में ले जाकर जबरन बंद कर दिया। इसके बाद बाहर डीजे बजा दिया।

शाकिर ने पुलिस को बताया डीजे की तेज धुन में सलमान उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। शाकिर का कहना है कि वह बचाव के लिए चीखता रहा लेकिन डीजे की तेज धुन के चलते उसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं पड़ी। शाकिर ने बताया कि पिटाई के साथ ही उसे करंट के तार लगाकर झटके भी दिए गए।

शाकिर ने सलमान के साथ ही उसकी पत्नी जुबरातिया और सलमान के परिवार की फातिमा पर भी पिटाई का आरोप लगाया है। शाकिर का कहना है कि करंट के झटके और पिटाई के चलते वह बेहोश हो गया। शाकिर ने बताया कि आंख खुली तो उसने अपने आप को स्थानीय अस्पताल में पाया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि दो पक्षों में पारिवारिक रंजिश का मामला सामने आ रहा है, आपसी मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : प्रसव कराने के लिए स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार घूस, देखें वीडियो