होली और रमजान को लेकर शांति समिति की अहम बैठक, भागलपुर प्रशासन हुआ सतर्क… देखें Video
शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की कड़ी तैयारियां
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। होली और रमजान जैसे बड़े त्योहारों को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन, भागलपुर में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें शांति समिति के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनोखी परंपरा: धूमधाम से निकली ‘हथौड़ा बारात’
अधिकारियों और समिति सदस्यों की अहम भागीदारी

शांति और सुरक्षा को लेकर बनी कार्ययोजना
बैठक में दोनों त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और सामुदायिक समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रशासन ने खासकर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
समुदायों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील
शांति समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आम नागरिकों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि “कोई भी अफवाह न फैलाए, किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।” वहीं, एसएसपी ने सामाजिक समरसता बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया।
प्रशासन की सतर्कता, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
जिला प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनोखी परंपरा: धूमधाम से निकली ‘हथौड़ा बारात’