IMA अयोध्या के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के प्रति विरोध जताकर राष्ट्रपति के नाम पर संबोधित ज्ञापन सौंपा, एसपी सिटी को।
इस मौके पर उनके अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारी ने एक मत में नव स्थापित बांग्लादेश में हो रहे हृदय विधायक घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि वहां पर घायल अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का इलाज़ या सुरक्षा की संवेदना रखने पर वहां के चिकित्सकों पर भी आक्रमण किया जा रहे हैं। जो काफ़ी निंदनीय घटना है। वहां की सरकार इसको बढ़ावा दे रही है, या फिर लाचार है। भारत सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र संघ को इन गंभीर मुद्दों पर प्रभावी और उचित भूमिका निभानी चाहिए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार अयोध्या (उत्तर प्रदेश )।
सोमवार को ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन अयोध्या के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के शासन तंत्र में भारतवंशी एवं अल्पसंख्यक निरंतर प्रताड़ित किया जाने के चलते विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया हैं।
इस मौके पर संगठन की अध्यक्ष डॉक्टर मंजूषा पांडेय व अन्य पदाधिकारियों ने एक मत होकर इसका विरोध करते हुए, राष्ट्रपति को संबोधित नायब तहसीलदार व एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें – पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता राधेश्याम सिंह हाउस अरेस्ट आइये जानते हैं किस मामले में हुई कारवाई
इस मौके पर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर मंजूषा पांडेय ने कहा है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है उसकी जितनी निंदा की जाएं उतनी कम हैं। इसके लिए केंद्र सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र संघ को यहां पर शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा है कि उस देश में मेरे आज हिंदुत्व ख़तरे में हैं।
उन्मादी कट्टरपंथियों द्वारा उनकी हत्याएं की जा रही हैं, व धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा है कि जिस तरह रामनगरी में सर्व धर्म की समानता दिखती है, इस तरह वहां पर भी होनी चाहिए। इस मौके पर उनके अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारी ने एक मत में नव स्थापित बांग्लादेश में हो रहे हृदय विधायक घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि वहां पर घायल अल्पसंख्यकों समुदाय के लोगों का इलाज़ या सुरक्षा की संवेदना रखने पर वहां के चिकित्सकों पर आक्रमण किया जा रहे हैं। जो काफ़ी निंदनीय घटना है। वहां की सरकार इसको बढ़ावा दे रही है या फिर सरकार लाचार है।
भारत सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र संघ को इन गंभीर मुद्दों पर प्रभावी और उचित भूमिका निभानी चाहिए। जिसके चलते वहां पर हो रहे अत्याचार और हिंसा पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। वहां पूर्ण शांति और सुरक्षा की व्यवस्था हो। अयोध्या आई एम ए वहां कार्य चिकित्सकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी का ध्यान आकर्षित करना चाह रहा हैं।
इस मौके पर चिकित्सकों में डी.के. झा, के. एस. मिश्रा, एफ.बी. सिंह, वीके गुप्ता, रजनीश वर्मा, सत्येंद्र सिंह, केएन कौशल, आर.सी. अग्रवाल, संजय पांडेय, पी डी त्रिपाठी, पल्लवी श्रीवास्तव, पीयूष, गौरव श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, शालिनी, आर के शुक्ला, विवेक, दीपशिखा, ए पी तिवारी, सुजय, सविता, एच बी शुक्ला, ए के राय, आर एस पांडेय, आर पी एन सिंह, अतुल वर्मा, जीके पांडेय, सुषमा, सहित संगठन के कई चिकित्सक मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें – संविधान बहस में बोले- किरेन रिजिजू संसद के शीतकालीन सत्र का आज 15 वां दिन, पीएम मोदी आए तो उन्होंने देश को दिया मंत्र।