ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका देगा आईएफओएमइस – अंकिता सिंह

कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रतिभागी https://www.ifomshow.com पर लांगिन कर सकता है।

समीर आलम, जिला संवाददाता :तमकुहीराज/कुशीनगर। भारत के लिए नए और महत्वपूर्ण मनोरंजन का संवर्धन करते हुए एक नया और उत्साह जनक क्विज रियलिटी शो “इंडियाज फर्स्ट वन मिलिनीयर शो” का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन लखनऊ स्थित “पिपुल्स विजन फिल्म प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा किया जा रहा।

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सभी पक्षों को अगस्त तक तैयारी करने को कहा

फोटो कैप्शन -प्रेस वार्ता करते हुए पिपुल्स विजन फिल्म प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक एस के जायसवाल

तमकुहीराज नगर में स्थित शहनाई लाज में प्रेस से बात करते हुए पिपुल्स विजन फिल्म प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक एस के जायसवाल, ओमप्रकाश, मिस अंशिका सिंह, श्वेतांक प्रकाश चतुर्वेदी एवं समाजसेवी डॉ केके गुप्ता ने बताया कि वे IFOMS देश के हर नागरिक को अपने ज्ञान के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन अवसर देने जा रहे हैं।

हमारे शो के माध्यम से आप नाम, शोहरत और आर्थिक मजबूती हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंसान चाहे तो अपने दिमाग की शक्ति से अपने जीवन और समाज को बेहतर बना सकता है। हमारा उद्देश्य मानवीय बुद्धिमत्ता को एक मंच देना है, इसके साथ ही हमारा मुख्य लक्ष्य समाज को बेहतर भविष्य की ओर ले जाना है। इस प्रतियोगिता में शहरी और ग्रामीण नागरिक भाग लेकर अपनी बुद्धिमत्ता को प्रदर्शित कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य और उनकी न्यूनतम उम्र 11 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 65 वर्ष है। स्टूडेंट वर्किंग पर्सन, हाउसवाइफ या किसी भी कारोबार से जुड़ा हर व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है, कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रतिभागी https://www.ifomshow.com पर लांगिन कर सकता है।

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सभी पक्षों को अगस्त तक तैयारी करने को कहा