अगर पकिस्तान से भारत आकर सीमा हैदर राम-राम कर रही हैं, तो ये अच्छी बात है : मंत्री नरेंद्र कश्यप
भारत की सनातन संस्कृति सर्वमान्य है, और सनातन धर्म बहुत पुराना है।
Tv9भारत समाचार : शाहजहांपुर। जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप लखनऊ से चलकर आज शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन और सांसद व विधायकों के साथ पौधारोपण को लेकर विकास भवन में एक बैठक की। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सीमा हैदर अगर प्यार की तलाश में भारत आकर राम-राम कर रही है तो यह अच्छी बात है। इससे पता चलता है कि भारत की सनातन संस्कृति सर्वमान्य है।
यह भी पढ़ें : पौधरोपण के साथ पौधों की सुरक्षा और संरक्षा भी जरूरी है : पूर्व उपमुख्यमंत्री
विकास भवन सभागार में बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप से सीमा हैदर पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने बेबाक लहजे में कहा कि अगर पाकिस्तान से भारत आकर कोई राम राम या जय श्री राम करता है, तो इससे स्पष्ट होता है, कि भारत की सनातन संस्कृति सर्वमान्य है, और सनातन धर्म बहुत पुराना है। अगर सीमा हैदर भी पाकिस्तान से भारत में आकर राम-राम और जय श्रीराम कह रही है तो यह भविष्य का सुखद संकेत है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आकर राम राम बोल रही है तो यह तो अच्छी बात है। मंत्री ने यह भी बोला कि अगर पाकिस्तान से आने वाले लोग राम राम करते हैं, तो यह सनातन संस्कृति और भगवान श्री राम में उनकी आस्था है। हालांकि सीमा हैदर के मामले में अन्य सवालों के जवाब में प्रभारी मंत्री जवाब देने से कतराते रहे उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सीमा हैदर के मामले में जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : पौधरोपण के साथ पौधों की सुरक्षा और संरक्षा भी जरूरी है : पूर्व उपमुख्यमंत्री