भीषण आग के चपेट में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, दमकल की गाड़ी पहुंचने में हुई देर
आग के लगने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा,जांच पड़ताल में फसल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
मनीष कुमार शाही,जिला प्रभारी :गोपालगंज। गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही, कोल्हुआर बगही और पटखौली गांव के चवर में लगभग सौ एकड़ गेहूं का फसल पुरी तरह से जलकर राख हो गई। देखते देखते आग ने इतना विकराल रूप पकड़ लिया की सैकड़ों लोग किनारे खड़े होकर चीख पुकार करने लगे।
यह भी पढ़ें :27 साल जेल में रहना मृत्युदंड के समान, सुप्रीम कोर्ट ने 96 वर्षीय दोषी को रिहा करने का किया समर्थन
आग की विकरालता देख कर स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने कटेया थाना और फायर बिग्रेड की गाड़ी को फोन करके बुलाया गया। हालांकि फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक भारी मात्रा में फसल जलकर राख हो गई थी। इस बीच काल्हुआर बगही, डीह बगही, रामदास बगही, बेलवा साहित अगल बगल के ग्रामीण भारी संख्या में पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।
बता दें कि आग के लगने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जीतने मुंह उतनी बातें लोग कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांजा पीने वाले कुछ लोग चवर में स्थित एक पीपल के पेड़ के पास गांजा पी रहे थे, उन्हीं लोगों की लापरवाही से यह घटना हुई।
इस संबंध में कटेया अंचलाधिकारी सुजीता राज ने बताया कि दो हल्का कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा गया है। जांच पड़ताल में फसल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जांच के बाद जो भी सरकारी मदद संभव होगा दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें :27 साल जेल में रहना मृत्युदंड के समान, सुप्रीम कोर्ट ने 96 वर्षीय दोषी को रिहा करने का किया समर्थन