हावड़ा में पांच दिनों तक मां के शव के साथ रहा बेटा।
पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान रासमनी नंदी के रूप में हुई है और उसका बेटा सूरज नंदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मां और उसका बेटा दोनों ही इसी इलाके में रहते थे। वहीं रासमनी की मां लंबे समय से बीमार चल रही थी। दुर्गंध आने के अलावा घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद होने के बाद पड़ोसियों ने मृतक के रिश्तेदारों के साथ पुलिस को भी सूचना दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार हावड़ा (पश्चिम बंगाल )।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बेटे ने अपनी मां के शव के साथ पांच दिनों तक रहने का मामला सामने आया है। घटना हावड़ा के बालटिकुरी के जेलेपारा की है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों को शक हुआ। इस पर उन्होंने इसकी जानकारी दासनगर पुलिस स्टेशन को दी है। इस बारे में पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान रासमनी नंदी के रूप में हुई है, और उसका बेटा सूरज नंदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मां और बेटा दोनों ही इसी इलाके में रहते थे।
यह भी पढ़ें – रायवाला क्लाथ मार्केट एसोसिएशन चुनाव को लेकर व्यापारियों में रोष, फर्जीवाड़े के आरोप।
वहीं रासमनी लंबे समय से बीमार चल रही थी। दुर्गंध आने के अलावा, घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद होने के बाद पड़ोसियों ने मृतक के रिश्तेदारों के साथ-साथ पुलिस को भी इसकी सूचना दी।
वहीं पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो दंग रह गई। इस दौरान महिला रासमनी का शव बिस्तर पर पड़ा था। शव पर सदन के निशान थे। वहीं चारपाई के पास ही सूरज पड़ा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, महिला रासमनी की मौत 5 दिन पहले हुई थी और तभी से उसका बेटा सूरज शव के साथ रह रहा था। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि मां और बेटा कुछ दिनों से नहीं दिखे और घर पर ताला लगा हुआ था। इस वज़ह से हो सकता है कि बीमार मां की मौत इसी बीच हो गई हो।
यह भी पढ़ें – प्रयागराज में मेला क्षेत्र के नजदीक स्कॉर्पियो में लगी आग, अफरातफरी का माहौल, कोई जनहानि नहीं… देखें Video