भागलपुर में देशभक्ति के रंग में रंगी होली, बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं संग मनाया उत्सव… देखें Video

देशभक्ति गीतों और अबीर-गुलाल के साथ मनी होली

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर: बिहार। बिहार के भागलपुर में होली का त्योहार इस बार खास अंदाज में मनाया गया। शहरभर में रंगों की धूम रही, लेकिन बीजेपी नेता मृणाल शेखर और पूर्व डिप्टी मेयर सह बीजेपी नेत्री प्रीति शेखर ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ देशभक्ति होली खेली। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और देशभक्ति गीतों पर झूमकर जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें : होली और रमज़ान को देखते हुए डीएम-एसपी रहे भ्रमणशील, कानून-व्यवस्था का लिया जायज़ा

देश के प्रति प्रेम के साथ मनाया गया रंगों का त्योहार

Holi colored in the color of patriotism in Bhagalpur, BJP leaders celebrated the festival with workers ... Watch VIDEOकार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का जज्बा देखने लायक था। “ऐ मेरे वतन के लोगों” और “वंदे मातरम्” जैसे गीतों के बीच रंगों की बारिश होती रही। मृणाल शेखर और प्रीति शेखर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तिरंगे के रंगों से होली खेली और सभी को सद्भावना और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।

शांति और भाईचारे की अपील

Holi colored in the color of patriotism in Bhagalpur, BJP leaders celebrated the festival with workers ... Watch VIDEO

होली के रंगों में सराबोर कार्यकर्ताओं के बीच नेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और सभी से शांति और प्रेम के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

मृणाल शेखर (बीजेपी नेता) का बयान:“होली खुशियों और रंगों का त्योहार है। हमें इसे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। आज हमने देशभक्ति गीतों के साथ होली खेलकर अपने देश के प्रति प्रेम और सम्मान को दर्शाने की कोशिश की है।”

प्रीति शेखर (पूर्व डिप्टी मेयर, बीजेपी नेत्री) का बयान: “हम सभी देशवासियों को होली की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। हमारा संदेश यही है कि त्योहारों को प्रेम, शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। रंगों के इस पर्व पर सभी के जीवन में खुशियां आएं।”

होली का उल्लास पूरे शहर में दिखा

भागलपुर में होली की धूम सिर्फ राजनीतिक गलियारों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि आम जनता ने भी पूरे जोश के साथ इस रंगों के पर्व को मनाया। हर गली-मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी और लोगों ने गुझिया, ठंडाई और पकवानों का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें : होली और रमज़ान को देखते हुए डीएम-एसपी रहे भ्रमणशील, कानून-व्यवस्था का लिया जायज़ा