भागलपुर में देशभक्ति के रंग में रंगी होली, बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं संग मनाया उत्सव… देखें Video
देशभक्ति गीतों और अबीर-गुलाल के साथ मनी होली
रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर: बिहार। बिहार के भागलपुर में होली का त्योहार इस बार खास अंदाज में मनाया गया। शहरभर में रंगों की धूम रही, लेकिन बीजेपी नेता मृणाल शेखर और पूर्व डिप्टी मेयर सह बीजेपी नेत्री प्रीति शेखर ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ देशभक्ति होली खेली। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और देशभक्ति गीतों पर झूमकर जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें : होली और रमज़ान को देखते हुए डीएम-एसपी रहे भ्रमणशील, कानून-व्यवस्था का लिया जायज़ा
देश के प्रति प्रेम के साथ मनाया गया रंगों का त्योहार

शांति और भाईचारे की अपील
मृणाल शेखर (बीजेपी नेता) का बयान:“होली खुशियों और रंगों का त्योहार है। हमें इसे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। आज हमने देशभक्ति गीतों के साथ होली खेलकर अपने देश के प्रति प्रेम और सम्मान को दर्शाने की कोशिश की है।”
प्रीति शेखर (पूर्व डिप्टी मेयर, बीजेपी नेत्री) का बयान: “हम सभी देशवासियों को होली की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। हमारा संदेश यही है कि त्योहारों को प्रेम, शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। रंगों के इस पर्व पर सभी के जीवन में खुशियां आएं।”
होली का उल्लास पूरे शहर में दिखा
भागलपुर में होली की धूम सिर्फ राजनीतिक गलियारों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि आम जनता ने भी पूरे जोश के साथ इस रंगों के पर्व को मनाया। हर गली-मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी और लोगों ने गुझिया, ठंडाई और पकवानों का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें : होली और रमज़ान को देखते हुए डीएम-एसपी रहे भ्रमणशील, कानून-व्यवस्था का लिया जायज़ा