हरियाणा जाकर लेते थे ठगी की ट्रेनिंग, हैदराबाद और सतना से 12 गिरफ़्तार।
पुलिस ने दो दिन पहले हैदराबाद और सतना में कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन ठग गिरोह से जुड़े 12 सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया था। आरोपितों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अब ऑनलाइन ठगी का प्रशिक्षण देने वाले गिरोह के सदस्यों के बारे में पता लग रही है। पूछताछ में कहीं अन्य सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। ऑनलाइन ठगे के मामले में सतना के एक केंद्र खाता में राशि जमा होने का पता चला था। इस खाते का पीछा करते हुए स्टेट साइबर सेल सतना पहुंची थी। जांच में सतना में ऐसे कहीं बैंक खाता सामने आए थे, जिनमें साइबर धोखाधड़ी और ठगी की राशि जमा हो रही थी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार जबलपुर (मध्य प्रदेश )।
साइबर ठाकुर को ट्रांजैक्शन के लिए बैंक खाता देकर मिलने वाले कमीशन के लालच में पड़कर कुछ आरोपितों को ठगी का भी चस्का लग गया था। आरोपितों ने बाहर जाकर गिरोह के सदस्यों से ऑनलाइन ठगी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। ऑनलाइन गेमिंग और अन्य झांसा देकर कई को चूना लगाया था। साइबर ठगी के तरीके सीखने के लिए आरोपित दिल्ली और हरियाणा गए थे। यह जानकारी पुलिस की स्टेट साइबर सेल की पकड़ में आएं आरोपियों से पूछताछ की गई है।
ठग गिरोह से जुड़े 12 सदस्य गिरफ़्तार………..
पुलिस ने दो दिन पहले हैदराबाद और सतना में कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन ठग गिरोह से जुड़े 12 सदस्यों को गिरफ़्तार किया था। आरोपितों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अब ऑनलाइन ठगी का प्रशिक्षण देने वाले गिरोह के सदस्यों के बारे में पता लग रही है। पूछताछ में कई अन्य सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
यह भी पढ़ें – भोपाल में 15 स्पा सेंटर्स से पकड़े गए थे लड़के- लड़कियां, लेडी कांस्टेबल सहित दो पुलिस वालों ने की वसूली।
27 बैंक पासबुक, 48 एटीएम कार्ड ज़ब्त……….
ऑनलाइन ठगी के मामले में सतना के एक बैंक खाता में राशि जमा होने का पता चला था। इस खाते का पीछा करते हुए स्टेट साइबर सेल सतना पहुंची थी। जांच में सतना में ऐसे कई बैंक खाते सामने आए थे, जिसमें साइबर धोखाधड़ी और ठगी की राशि जमा हो रही थी। दूसरे राज्य में बैठे शातिर ठग ऑनलाइन राशि सतना के कई लोगों के बैंक खाते में जमा कर रहे थे। प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कमीशन देते थे। इस खेल में कुछ खाताधारक ऐसे भी थे जिनकी जानकारी के बिना बैंक कर्मियों की मिली-भगत से ऑनलाइन ठगी राशि का आदान-प्रदान हो रहा था।
17 बैंक खाता के पासबुक, 48 एटीएम कार्ड……….
मामले में स्टेट साइबर सेल ने जबलपुर, मैहर और सतना निवासी 11 लोगों को गिरफ़्तार किया है। ठगी में उपयोग होने वाले 20 मोबाइल फ़ोन, 08 लैपटॉप, 17 बैंक खातों की पासबुक, 48 एटीएम कार्ड, चेक बुक, स्वाइप मशीन मिली हैं।
फर्जी सिम बेचने वालों को ढूंढ रही पुलिस………..
गिरफ़्तार आरोपितों के पास से 19 फर्जी सिम कार्ड ज़ब्त हुई है। इन सिम कार्ड का उपयोग साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने में किया जाता था। सिम कार्ड अन्य लोगों के नाम पर है। जांच में सामने आया है कि ठगी और उस लेन-देन के लिए आरोपितों ने फर्जी तरीके से सिम कार्ड निकलवाई थी। यह सिम कार्ड सतना और जबलपुर से क्रय किए गए थे। फर्जी सिम कार्ड बेचने वालों को पुलिस ढूंढ रही है।
सिम कार्ड के खेल में दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों और उनके बैंक खाता में उपयोग को लेकर बैंक प्रतिनिधियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली हैं। यह भी स्टेट साइबर सेल के निशाने पर है।
यह भी पढ़ें – भागलपुर बिहार*१०/०१/२०२५*आरपीएफ ने 118 बोतल शराब की बरामद