हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला पल्लव के नागरिक पुरुष को रिश्वत लेते हुए, रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई, शिकायतकर्ता ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने की जा रही है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (चंडीगढ़)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला पलवल के नागरिक अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट उमर मोहम्मद को ₹40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार। मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर द्वारा आरोपी फार्मासिस्ट के माध्यम से₹75 की रिश्वत की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें – वनटांगिया गांव में दिवाली की खुशियां बांटेंगे सीएम योगी

जिसमें से एसीबी की टीम ने आरोपी क₹40000 की रिश्ता लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अनुसंधान जारी है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए जानकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के बदले में 75000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। बताया गया कि मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर द्वारा इस रिश्वत की मांग नागरिक अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट उमर मोहम्मद के माध्यम से की गई है।

यह भी पढ़ें – भारत जल्द ही अमेरिका और यूरोप की कतार में खड़ा होने वाला है, भारत अब अपने यहां बड़े – बड़े हवाई जहाज बनाएगा।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष और निष्पक्ष में पूरे पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपी के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-2022  तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।