हर खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाने तत्काल उपलब्ध कराएं ,कलेक्टर, बारदाना की कमी से उपार्जन बाधित हुआ तो होगी कार्यवाही।
कलेक्टर ने कहा है कि उपार्जन के लिए नोडल अधिकारी सभी एसडीएम तथा अन्य राजस्व अधिकारी प्रतिदिन कम से कम तीन खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें। सभी खरीदी केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक धन उपार्जन के लिए प्रत्येक खरीदी केंद्रों में मजदूर और हम्माल उपलब्ध कराएं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित जिला उपार्जन समिति के बैठक में कलेक्टर श्रीमति प्रतिभा ने कहा कि जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम में सभी खरीदी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराएं। गत वर्ष खरीदी केंद्र में जितनी मात्रा में धान का उपार्जन किया गया था। उसके अनुसार बारदाने तत्काल उपलब्ध करा दें।
मिलर्स से तत्काल पुराने बारदाने प्राप्त करके सभी खरीदीं केंद्रों में उपलब्ध कराएं। बारदाने उपलब्ध न होने पर यदि धान का उपार्जन बाधित हुआ तो कड़ी कार्यवाही की जाएंगी।
जिला प्रबंधक बारदाने उपलब्ध कराने और उपार्जित धान के परिवहन की दो दिवस में पूरी कार्य योजना प्रस्तुत करें। धन उपार्जन में किसी भी तरह के लापरवाही सहन नहीं की जाएंगी।
कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन के लिए नोडल अधिकारी सभी एसडीएम तथा अन्य राजस्व अधिकारी प्रतिदिन कम से कम तीन खरीदीं केंद्रों का निरीक्षण करें।
सभी खरीदीं केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक धान उपार्जन के लिए प्रत्येक खरीदीं केंद्र में मजदूर और हम्माल उपलब्ध कराएं। खरीदीं केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का बोर्ड लगाएं। साथ ही किसानों के लिए छाया, पानी, धान, को व्यवस्थित रूप से रखने तथा तोल की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
किस को धन उपार्जन में किसी भी तरह की देरी ना हो। उपार्जित धान का किसान के बैंक खाते में तत्काल भुगतान कराएं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खाद की रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रही हैं।
सहकारी समितियां और विपणन संघ के केंद्रों से खाद्य वितरण की कड़ी निगरानी रखें। डीएपी खाद्य की दो रैक आने वाली हैं। इसका ठीक से वितरण सुनिश्चित करें।
जहां आवश्यक हो वहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल का सहयोग लें। बैठक में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अशोक ठाकुर ने बताया कि सभी खरीदीं केंद्रों में बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं।
मिलर्स से दो दिवस में बारदाने लेकर समितियों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिला प्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया है कि अधिकांश केंद्रों में धान का उपार्जन हो गया है।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पांडेय उपार्जन के लिए किए गए व्यवस्थाओं की समितिवार तथा खरीदीं केंद्रवार जानकारी दी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमति सपना त्रिपाठी, जिला प्रबंधक मार्कफेड शिखा सिंह वर्मा, उपसंचालक कृषि यूपी बागरी तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें – 12 साल से ज़्यादा पुरानी स्कूल बसों पर बैन, ऑटो रिक्शा में बैठ सकेंगे ड्राइवर सहित केवल चार लोग।