हनुमानगढ़ी में रविवार को उमड़ा आस्था का जन सैलाब, दो किमी लंबी लाइन लगी

रामनगरी राम भक्तों से पटी पड़ी है, सड़कों से लेकर मंदिरों तक भक्तों का तांता लगा हुआ है।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  अयोध्या  (उत्तर प्रदेश)।  रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के कोने-कोने से भक्त पहुंच रह रहे हैं। प्रतिदिन लाखों भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए  पहुंच रहे हैं। रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : महराजगंज : बरगदवा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंचकर रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर रहे हैं। आज रविवार को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में राम भक्त रामनगरी में आए हैं। हनुमानगढ़ी मंदिर से रामनगरी के मुख्य बाजार, श्रृंगार हॉट तक लंबी लाइन लगी है।

सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं। शासन और प्रशासन के एक्टिव होने के बाद अब भीड़ को कंट्रोल कर लिया गया है। लोग अपनी बारी आने के बाद दर्शन कर रहे हैं। रामनगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह अनुमान था, कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे।

इस लिहाज से जो इंतजाम किए गए थे। वह फिलहाल राम भक्तों के लिए ना काफी साबित हुए। रविवार को अवकाश होने पर यह संख्या कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। सुबह 3:00 बजे से ही भक्त लाइन में लगना शुरू कर देते हैं। यह लाइन जल्दी ही लगभग 1 से 2  किलोमीटर लम्बी हो जाती है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी अलग ही रंग में दिखाई दे रही है। रामनगरी राम भक्तों से पटी पड़ी है। सड़कों से लेकर मंदिरों तक भक्तों का तांता लगा हुआ है। अलग-अलग राज्यों से लोग हनुमान जी और रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रह रहे हैं।

बिजनौर से दर्शन करने आई सोनम सिंह ने बताया कि हम बहुत समय से हम लोग लाइन में खड़े थे। हनुमान जी के दर्शन हुए और उनका आशीर्वाद मिल गया है। अब उनसे आज्ञा लेकर हम लोगों अब प्रभु राम के दर्शन के लिए नवनिर्मित राम मंदिर जा रहे हैं।

इसके पश्चात सुल्तानपुर के विजय कुमार से बात हुई। उन्होंने बताया कि हम सुबह 3:00 बजे से लाइन में लगे हुए थे। जिसके चलते हमारा जल्दी ही नंबर आ गया। हमने हनुमान जी से आशीर्वाद लिया और अब हम रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : महराजगंज : बरगदवा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार