गुरुग्राम को देश के टॉप 10 शहर में शामिल करना प्रदेश सरकार का ध्येय है।

उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुवार को देश के टॉप 10 शहरों में शामिल करना प्रदेश सरकार का ध्येय है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार गुरुग्राम  (हरियाणा ) । उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को देश के टॉप 10 शहरों में शामिल करना प्रदेश सरकार का ध्येय है। नगर निगम मानेसर और गुरुग्राम के अधिकारी सुनिश्चित करें कि कम खर्चे में उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य हो

यह भी पढ़ें – फर्जी जीएसटी गिरोह से रकम मांगने का ऑडियो वायरल, सिपाही लाइन हाजिर

साथ उन्होंने सख्त शब्दों में अधिकारियों से कहा कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त और पॉलिथीन को पूरी तरह से बंद करने की दिशा में काम करें।

राव नरबीर सिंह सोमवार को नगर निगम, HSIIDC, HSVP और प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड से जोड़े कहीं अहम बिंदुओं पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें – महराजगंज : समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद

बैठक में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एसई विजय ढाका और उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।