गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मानित हुए शिक्षक और छात्र-छात्राएं
रामचरितमानस पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में उल्लास के साथ शामिल हुए छात्र
आयुष पांडेय, लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला काशी नगर में स्थित स्कॉलर्स वर्ल्ड स्कूल में भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा की ओर से गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों का भी अभिनंदन हुआ। इस अवसर पर रामचरितमानस पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें : बरदहा बीआरसी पर हुआ बीईओ का स्वागत और विदाई समारोह
शहर के मोहल्ला काशी नगर में स्थित स्कॉलर्स वर्ल्ड स्कूल में भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा की ओर से गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चेयरमैन श्री अमर कुमार तोलानी ,एमडी श्रीमती हर्षा तोलानी, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा दुग्गल के साथ मुख्य अतिथि “भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा” के अध्यक्ष आर्येंद्र पाल सिंह, सचिव रूपाली शुक्ला व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका अंजलि गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कक्षा छह के छात्र हर्ष वर्मा, कक्षा सात के छात्र मनीत वर्मा ,कक्षा आठ के छात्र प्रखर वर्मा, कक्षा नौ की छात्रा सृष्टि तिवारी, कक्षा दस की छात्रा नव्या पटेल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में सराहनीय कार्य हेतु विद्यालय के शिक्षक वैभव नरेश श्रीवास्तव तथा शिक्षिका प्रीति गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामचरितमानस व रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी श्रृंखला का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया व पूछे गए प्रश्नों का उचित उत्तर दिया। कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के चेयरमैन श्री तोलानी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में इस तरह की आयोजन की कामना की।
यह भी पढ़ें : बरदहा बीआरसी पर हुआ बीईओ का स्वागत और विदाई समारोह