गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का, करंट लगाया, और मुंह पर पेशाब किया, राजगढ़ पुलिस पर युवक ने लगाएं अमानवीयता के आरोप।
पीड़ित दीपक मालवीय के अनुसार, आठ माह पहले वह अपने घर के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थापित कर रहा था। इस दौरान गांव के सरपंच शिवपाल परमार, मंत्री दिनेश गोस्वामी और कुछ अन्य लोगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। उसके घर को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इसके साथ ही उसके ऊपर मार-पीट का झूठा मुक़दमा भी लिखा दिया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार राजगढ़ (मध्य प्रदेश )।
राजगढ़ में अनुसूचित जाति के युवक ने पुलिस पर अमानवीयता करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि बोड़ा थाने में पुलिस कर्मियों ने उससे न सिर्फ़ मार-पीट की, बल्कि करंट भी लगाया, पानी की टंकी में डुबोया, गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का और मुंह पर पेशाब किया।
पीड़ित युवक दीपक मालवीय झाड़पिपल्या गांव का रहने वाला है। दीपक मालवीय के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। यह वीडियो कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया पर साझा कर प्रदेश सरकार को घेरा है।
यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम रील ने खोला हत्या का राज़, बेटे ने बना लिया था मां और उसके प्रेमी का वीडियो, तो बेटे की हत्या कर दी।
पीड़ित दीपक मालवीय के अनुसार, आठ माह पहले वह अपने घर के सामने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहा था। इस दौरान गांव के सरपंच शिवपाल परमार, मंत्री दिनेश गोस्वामी और कुछ अन्य लोगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। उसके घर को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इसके साथ ही उसके ऊपर मार-पीट का झूठा मुक़दमा भी लिखवा दिया। इसके ख़िलाफ़ उसने कोर्ट में भी गुहार लगाई हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की हैं।
FIR कराने के लिए बुलाया, फिर प्रताड़ित किया……….
दीपक का आरोप है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से कार्यवाही के निर्देश के कारण बोड़ा थाना पुलिस ने उसे विगत 30 नवंबर को सुबह 11:00 बजे थाने बुलाया। वहां वह शाम 6:00 बजे तक बैठा रहा, लेकिन उसकी FIR नहीं लिखी गई। उसके बाद पुलिसकर्मी शिवराज मीना व लाखन उसे थाने के अंदर ले गए, जहां उसके साथ मार-पीट की गई।
यह भी पढ़ें – पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुज़फ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ, आकस्मिक निरीक्षण के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
पहले उसे करंट लगाया और पानी की टंकी में डुबोया गया। उसके गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का गया फिर पुलिसकर्मी शिवराज मीना ने उसके मुंह पर पेशाब किया। फिर बाद में उसे थाने के लॉकअप में बंद कर दिया था, जहां से उसके साथियों ने उसको वहां से छुड़वाया।
टी आई बोले – आरोप निराधार, युवक ने की थी गांव में मार-पीट………..
बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने युवक दीपक मालवीय के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि वह झूठ बोल रहा हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि दीपक व उसके साथियों द्वारा शासकीय भूमि पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कॉलम खड़े किए जा रहे हैं। शिकायत की जांच राजस्व से विभाग ने की थी।
वहां हुए विवाद के दौरान इसने जगदीश बंजारा के साथ मार-पीट की थी। जगदीश की शिकायत पर दीपक मालवीय पर मारपीट का मुक़दमा दर्ज़ हैं। दीपक चाहता था कि इसकी ओर से भी प्रकरण दर्ज़ हो, लेकिन इसके साथ मार-पीट की पुष्टि नहीं हुई। यह दबाव बनाने के लिए बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं।