गुजरात से टिकट मिल चुका था, चुनाव लड़ना तय था, फिर ऐसा क्या हुआ नेता जी ने पार्टी छोड़ दी
अपमान और चरित्र हनन का हवाला देते हुए प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया - रोहन गुप्ता
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार नई दिल्ली। अहमदाबाद कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक के बाद एक कद्दावर नेता पार्टी का साथ छोड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने अपमान और चरित्र हनन का हवाला देते हुए प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना, उन्हें भेजा गया पुलिस लाइन
चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है। गौरतलब है, कि कांग्रेस ने रोहन को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया था। लेकिन उन्होंने अपने पिता की खराब सेहत का हवाला देते हुए गत सोमवार को अपना नाम वापस ले लिया।
शुक्रवार को उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी स्थिति की प्रति पोस्ट की।
रोहन ने पत्र में कहा मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है, कि पिछले 2 साल से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन तथा अब निजी संकट के वक्त में मुझे यह फैसला लेने के लिए विवश कर दिया है।
उन्होंने कहा उनके व्यवहार से गंभीर मानसिक पीड़ा और तनाव हुआ तथा मुझे अपने आत्म सम्मान की रक्षा करने के लिए भारी मन से पार्टी से इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा। स्थिति की प्रति के साथ एक्स पर पोस्ट किया।
एक अलग पत्र में रोहन ने कहा कि वह किसी चीज से डरते नहीं है। लेकिन जब उन्हें धोखा देने की व्यवस्थागत साजिश रची गई तो उन्हें अपनी आवाज उठानी पड़ी । रोहन ने कहा मेरी विनम्रता को मेरी कमजोरी ना समझा जाए। मैंने संघर्ष से गुजरते हुए सीखा है।
उन्होंने कहा जिस व्यक्ति ने पिछले 2 साल से मुझे अपमानित किया जो व्यक्ति पिछले तीन दिन से ऐसा करने से बाज नहीं आया। मुझे विश्वास है कि वह भविष्य में ऐसा करने से नहीं रुकेगा और कोई उन्हें रोक भी नहीं पाएगा।
लेकिन अब मैं अपने आत्म सम्मान पर और कोई प्रहार होने देने के लिए तैयार नहीं हूं। रोहन ने कहा कि उन्होंने भारी मन से पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने इस फैसले को बहुत मुश्किल लेकिन अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए आवश्यक बताया है।
उन्होंने कहा किसी व्यक्ति ने अपने अहंकार और अभद्र व्यवहार से पार्टी को भी नुकसान पहुंचा है। उनकी अत्यधिक वामपंथी मानसिकता के कारण उन्होंने सनातन धर्म के अपमान पर पार्टी की छुट्टी सुनिश्चित की।
जिससे मुझे व्यक्तिगत रूप से ठेस पहुंची और मुझे राष्ट्रीय टीवी पर सनातन धर्म पर विपक्ष के अपमान से जबरन रोका गया। रोहन ने कहा कि इससे पार्टी की छवि और कांग्रेस नेताओं के मनोबल को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना, उन्हें भेजा गया पुलिस लाइन