गृहमंत्री की बातों से बहुजन को ठेस पहुंची, कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं दिल्ली में बीएसपी।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा है कि दिल्ली का चुनाव सर पर है, तो वह जानते हैं कि यहां हमारे समाज का कितना वोट प्रतिशत है। जब चुनाव सिर पर है तो अब उन्होंने फिर से बाबासाहेब पर राजनीति शुरू कर दी है। अब उन्हें नीली शर्ट नीली साड़ी दिखाई दे रही है। अब उन्हें बाबा साहेब का अपमान दिख रहा है। 70 सालों तक जब तक यह राज करते रहेंगे तब इन्हें कुछ नजर नहीं आता था।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली। 

गृहमंत्री की बातों से बहुजन को ठेस पहुंची है। कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। दिल्ली में बीएसपी के प्रदर्शन में बोले आकाश आनंद बसपा ने बाबासाहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के नंद नगरी में हुए विरोध प्रदर्शन में बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी शामिल हुए हैं। 

आकाश आनंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री ने जो बातें कही हैं उससे ठेस पहुंची है। वह हमारे समाज को आज तक सम्मान नहीं दे पाएं हैं।

यह भी पढ़ें – चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, रिट याचिका दायर नहीं दिल्ली।

आकाश आनंद ने कहा है कि बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से हमें यहां जीते जी स्वर्ग मिला है। उनके भगवान के नाम से नहीं मिला है। इसके साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसपा नेता ने कहा है कि यह लोग जो नीली शर्ट और साड़ी पहन कर ढूंढ कर रहे हैं। यह लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। यह लोग लोकसभा में संविधान की किताब दिखाकर हमारे समाज को भटकाते रहते हैं। आरक्षण के मुद्दे पर यह लोग चुप्पी साधे रहें।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा है कि दिल्ली का चुनाव अब सर पर है तो वह जानते हैं कि हमारे समाज का कितना वोट प्रतिशत है। जब चुनाव सिर पर है तो अब उन्होंने फिर से बाबासाहेब पर राजनीति शुरू कर दी है। अब उन्हें नीली शर्ट नीली साड़ी दिखाई दे रही है। अब उन्हें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान दिख रहा है। 70 सालों तक जब तक यह राज करते रहें तब इन्हें कुछ नज़र नहीं आता था।

बसपा नेता ने आगे कहा है कि लोग सरकार में थे तब इन्हें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान नज़र नहीं आ रहा था। तब इनको यह नहीं लगा था कि यह बाबा साहेब के संविधान का पालन और रिजर्वेशन को पूरी तरह से लागू करें। अब जब बहुजन समाज उनकी मजबूरी बन गई है। तब इन्हें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की याद आती है। कांग्रेस ने तो फैशन स्टेटमेंट बना ली है। जब भी कोई चुनाव आए तो नीला कपड़ा और नीली साड़ी पहन कर घूमे। क्योंकि यह जानते हैं कि हमारे समाज का वोट हाथ के निशान पर नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें – थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा होटल के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर आभूषण आदि चोरी किए, पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार।