ग्रामीणों की शिकायत के बाद ग्राम प्रधान की टूटी कुंभकर्णी नींद, आनन फानन कुआं पर लगा दिया काम।

शौचालय का मिट गया नामों निशान लाखों रुपए की लागत में क़रीब एक दशक पहले तत्कालीन प्रधान के द्वारा बनाया गया था ग्राम पंचायत से शौचालय। ग्रामीणों का आरोप कमला देवी ग्राम प्रधान है लेकिन ग्राम पंचायत में कार्य का संचालन करते हैं प्रधान पति। ग्राम पंचायत से शिकायती पत्र का सिलसिला जारी जांच शुरू हुई तो प्रधान व प्रधान पति पर हो सकती है कार्यवाही।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली। 

ग्रामीणों की शिकायत के‌ बाद ग्राम प्रधान की टूटी कुंभकर्णी नींद, आनन फानन कुआं पर लगा दिया काम।

पीली ईट व रेत सीमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल काले कारनामे छिपाने में जूटे ग्राम प्रधान।

यह भी पढ़ें – प्रवासी भारतीय मदद समूह की जागरुकता मंच पर सम्मानित हुए tv9भारत समाचार के चीफ एडिटर अखिलेश राय

ग्राम प्रधान पति के कार्य शैली पंचायत सचिव के लिए बनी गले की फांस लाखों समझाने के बाद भी नहीं कर रहे थे काम। ग्रामीणों का आरोप इसी तरह बिना काम के लाखों रुपए निकाला और नहीं हुआ ज़मीन पर कोई विकास।

वर्षों पुराना प्राथमिक विद्यालय पूरे मंहगू में बना सरकारी शौचालय को तोड़कर अपने चहेते को करा दिया क़ब्ज़ा।

शौचालय का मिट गया नामों निशान, लाखों रुपए की लागत में करीब एक दशक पहले तत्कालीन प्रधान के द्वारा बनवाया गया था ग्राम पंचायत से शौचालय।

ग्रामीणों का आरोप कमला देवी ग्राम प्रधान है, लेकिन ग्राम पंचायत में कार्य का संचालन करते हैं प्रधान पति।

ग्राम पंचायत से शिकायती पत्रों का सिलसिला जारी जांच शुरू हुई तो, ग्राम प्रधान व प्रधान पति पर हो सकती है कार्यवाही।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम प्रधान पति गांव में घूम-घूम कर फर्जी मुकदमे फंसाने की धमकी देते हैं। कहते हैं कि जिसको जितनी शिकायत करनी है करो, हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो।

गत दिनों प्रकाशित ख़बर व वायरल वीडियो को खंड विकास अधिकारी रुदौली ने लिया संज्ञान जांच के लिए स्तरीय कमेटी का किया गठन। दोष सिद्ध होने पर हो सकती हैं कार्यवाही, और अंधड़ में पड़े विकास कार्य को भी कराने के साथ भी  हो सकती है रिकवरी।

सूत्रों की मानें, तो पंचायत सचिव की भी नहीं सुनते है ग्राम प्रधान पति, हर समय विकास कार्य पूर्ण करवाने के नाम निकलवाते हैं पैसे, पर नहीं पूरा कराते हैं काम।

यह भी पढ़ें – बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा