ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और ज़िला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति को प्रेरित इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार कड़ी पैरवी करते हुए फांसी की सज़ा दिलाई जाएं। इसके साथ ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि में उपलब्ध करवाएं। साथ ही देश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा नियम भी लागू किया जाएं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहारनपुर ज़िला कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के ज़िला बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के जघन्य हत्या के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित विज्ञापन पत्र द्वारा जिलाधिकारी को मंडलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं प्रशासनिक महामंत्री नवाजिश ख़ान के संयुक्त के नेतृत्व में प्रेषित किया गया है।

ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद के सक्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की माफिया द्वारा सड़क निर्माण के मामले में हुए कथित धांधली को उजागर करने से आक्रोशित ठेकेदार और उनके सहयोगियों द्वारा निर्मम स्तब्ध है और देश भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है।

राष्ट्रपति को प्रेषित इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर कि हथियारों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार कड़ी पैरवी करते हुए फांसी की सज़ा दिलाई जाएं। इसके साथ ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 5 करोड़ रूपए की हार्दिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएं। देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून में लागू किया जाएं।

ज्ञापन पत्र देने बालों में प्रमुख से अनीश सिद्दीकी, वेद प्रकाश पांडेय, सुभाष कश्यप, मोनू कुमार, संजय चौधरी, प्रशांत वर्मा, अनुज प्रताप सैनी, विशाल कश्यप, अंशुल तोमर, दीपक यादव, साजिद अली जुबेर खान, साबिर अली, किशन सिंह, मास्टर गुलफाम, विपिन शर्मा, हेमंत अरोड़ा सहित काफ़ी पत्रकार मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें – भाई-बहन ने उड़ाई रिश्तो की धज्जियां, प्रेग्नेंट होने के बाद मंदिर में की शादी, जोकि एक शर्मनाक है, देश और समाज के लिए खास तौर पर हिंदू धर्म के लिए।