गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन।
सीएम योगी ने अपने गुरुदेव के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके शिक्षाओं और मार्गदर्शन को याद किया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गोरखनाथ मंदिर न केवल धार्मिक केंद्र है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र भी है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार गोरखपुर (उत्तर प्रदेश )।
गोरखपुर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन कर लोक-मंगल की कामना की।
यह अवसर ना केवल धार्मिक आस्था का प्रदर्शन था, बल्कि प्रदेश के कल्याण और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना का भी संदेश लेकर आया। मुख्यमंत्री ने अपने पूज्य गुरुदेव, राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी, जिन्हें योगी आदित्यनाथ का आध्यात्मिक गुरु माना जाता है। गोरखनाथ पीठ के परम पूज्य संत थे।
सीएम योगी ने अपने गुरुदेव के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनकी शिक्षाओं और मार्गदर्शन को याद किया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ जी ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
गोरखनाथ मंदिर न केवल धार्मिक केंद्र है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र भी है। पूजन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहें। जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर प्रार्थना की। मुख्यमंत्री के इस कदम को जनता के साथ आध्यात्मिक संबंध मजबूत करने का एक प्रयास माना जा रहा है।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के आध्यात्मिक आस्था और जन सेवा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। श्री गोरखनाथ मंदिर में उनकी उपस्थिति ने ना केवल भक्तों में उत्साह भरा, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को भी मजबूती प्रदान की है।
यह भी पढ़ें – डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी का किया निरीक्षण एमओआईसी व फार्मासिस्ट को हटाये जाने के दिये गये निर्देश