गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज की टीम के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि।

कॉलेज के शुरुआती सत्र में ही वाहा विशेषज्ञ के बगैर डॉक्टरों ने की जटिल माउथ कैंसर की सफल सर्जरी। माउथ कैंसर की जटिल सर्जरी करने वाले टीम का नेतृत्व करने वाले कैंसर सर्जन डॉक्टर विनायक अग्रवाल ने बताया कि खलीलाबाद के रहने वाले राममिलन का माउथ कैंसर काफ़ी गंभीर स्थिति में पहुंच गया था।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार गोरखपुर (उत्तर प्रदेश )।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संचालित गुरु गौरक्ष नाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने कालेज संचालक के शुरआती दौर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

इस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की आंतरिक टीम ने किसी वाहा विशेषज्ञ के बगैर, माउथ कैंसर से पीड़ित एक मरीज़ की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक करके उसे नवजीवन दिया है।

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज कि इस उपलब्धि का सबसे बड़ा लाभ पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और नेपाल तक के मरीजों को मिलेगा।

अब उन्हें कैंसर की वज़ह से सर्जरी के लिए बड़े महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

माउथ कैंसर की जटिल सर्जरी करने वाले टीम का नेतृत्व करने वाले कैंसर सर्जन डॉ विनायक अग्रवाल ने बताया है कि खलीलाबाद के रहने वाले राममिलन का माउथ कैंसर काफ़ी गंभीर स्थिति में पहुंच गया था।

कैंसर का असर गर्दन तक पहुंचने लगा था।

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य- डॉक्टर अरविंद सिंह कुशवाहा।

यह भी पढ़ें – डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सीएम डैश बोर्ड व आई जीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा बैठक