गोपालगंज : अज्ञात बदमाशों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली एक लाख रुपये लूटकर हुए फरार

गोपालगपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक युवक को गोली मारी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। किसी भी हाल में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

मनीष कुमार शाही, ज़िला प्रभारी : गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सवनही गांव के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी और एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायल व्यवसायी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें :बुलंदशहर : अधिवक्ताओं को राष्ट्र चेतना मिशन ने किया सम्मानित

जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घायल व्यवसायी की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी हीरा प्रसाद के बेटे चंदन जायसवाल के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, जख्मी चंदन जायसवाल सेमरा बाजार में ही अपनी किराने की दुकान चलाते हैं। इसी बीच रविवार की देर शाम बाइक से बथुआ बाजार के व्यापारी के पास (जहां से वह माल खरीदते हैं) उन्हें बकाया पैसा देने के लिए जा रहे थे। वह सवनही गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पैसे को छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने एक गोली चंदन के पैर में मार दी। फिर पॉकेट में रखे एक लाख चालीस हजार रुपये लूट कर आसानी से फरार हो गए।

उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इस घटना की सूचना तत्काल जख्मी युवक के परिजनों को दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने फौरन घायल चंदन को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।

वहीं, इस मामले में गोपालगपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक युवक को गोली मारी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। किसी भी हाल में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें :बुलंदशहर : अधिवक्ताओं को राष्ट्र चेतना मिशन ने किया सम्मानित