गूगल प्ले स्टोर से भारतीय ऐप्स हटाने पर सरकार सख्त
अश्विनी वैष्णव ने गुगल से कहा, कि किसी भी हाल में ऐप को प्ले स्टोर से हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार नई दिल्ली। गूगल प्ले स्टोर से 10 भारतीय एप्स हटाने पर केंद्र सरकार ने गूगल के खिलाफ कड़ा रुक अपनाया है। केंद्रीय दूर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है, कि किसी भी हाल में ऐप को प्ले स्टोर से हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में 1782 पदों हेतु चयनित अभ्यर्थिंयों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है, कि हमारी सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और बिल पेमेंट विवाद को समझने के लिए गूगल और प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप को लेकर अगले सप्ताह बैठक होगी। बिल पेमेंट विवाद को लेकर गूगल की तरफ से जिन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है।
उनमें shaadi.com, भारत मैट्रिमोनी, matrimony.com, naukri.com कुकू एफएम, 99acres स्टेज , एट बालाजी जैसे बड़े पापुलर एप्स शामिल है। ब्लॉक पोस्ट में गूगल ने कहा है, कि उन्होंने 10 डेवलपर्स को तैयारी के लिए 3 साल से अधिक का समय दिया है।
जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी 3 सप्ताह शामिल हैं। वह इस दौरान सुनिश्चित कर रहे हैं, कि उनकी पॉलिसीज पूरे सिस्टम पर निरंतर लागू रहे जैसा कि वे ग्लोबली किसी भी तरह की नीति उल्लंघन के खिलाफ कदम उठाते हैं। गूगल ने अपने एप्स के लिए तीन भुगतान विकल्प उपलब्ध कराए हैं।
यह ऑप्शन किसी सर्विस फीस के बिना ऑपरेट करने की इजाजत देता है। चाहे वह पेड सर्विस का हिस्सा हो या ना हो। यह सिस्टम गूगल प्ले के साथ इंटीग्रेटेड होता है। जिसे दुनिया भर के करोड़ों ग्राहकों के साथ आसानी से ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
और यूजर्स को भुगतान करने के लिए एक सुरक्षित तरीका मिलता है। भारत में वैकल्पिक बिलिंग सिस्टम भारत में यूजर्स के लिए कोई वैकेंसी फीलिंग सिस्टम पेश किया जाएगा। जिसमें यूजर्स को एक 4% की अतिरिक्त कटौती का सामना करना पड़ेगा। जब भी उसका इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में 1782 पदों हेतु चयनित अभ्यर्थिंयों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण