गुढ़ पुलिस ने अवैध हाथ भट्टी महुआ की ज़हरीली शराब बिक्री हेतु रखे पाएं जाने पर, शराब सहित महिला को किया गया गिरफ़्तार।

गुढ़ थाना प्रभारी ने अपने हमराह स्टाफ के साथ मौके पर दबिश दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने माला सिंह के द्वारा महुआ की यूरिया युक्त शराब बिक्री हेतु अपने घर छिपा कर रखी थी। जहां हम राय तारा अपने मौके से ही घर में छानबीन की और आरोपी महिला के क़ब्ज़े से एक सफेद रंग की 15 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बे में बिक्री है तो राखी कीमती ₹1200 हाथ भट्टी महुआ की यूरिया युक्त ज़हरीली शराब को जप्त कर सील बंद कर दिया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार गुढ़ (मध्य प्रदेश )।

गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव को मुखबिर से सूचना मिलने पर चौड़ीयार, महशाव में दी दबिश मौके पर मिली ज़हरीली शराब……

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्य हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव आज सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली,………..

ग्राम चौड़ियार महशाव में अवैध शराब की बिक्री एक महिला के द्वारा की जा रही थी। जिस पर तुरंत गुढ़ थाना प्रभारी ने अपने हमराह स्टाफ के साथ मौक पर दबिश दी और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा माला सिंह के द्वारा महुआ की यूरिया युक्त शराब बिक्री हेतु अपने घर में छिपा कर रखी थी।

यह भी पढ़ें – पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, 4 और 5 स्थान की पुलिस ने घेरकर, 04 बदमाशों को किया गिरफ़्तार।

जहां हमराही स्टाफ ने मौके से घर में ही छानबीन की, तो आरोपी महिला के क़ब्ज़े से एक सफेद रंग की 15 लीटर की प्लास्टिक के डिब्बे में बिक्री हेतु राखी कीमती 1200 रुपए हाथ भट्टी महुआ की यूरिया युक्त ज़हरीली शराब को जप्त कर सील बंद किया गया।

आरोपी महिला पर आबकारी एक्ट 49 ( ए) के तहत कार्यवाही की गई और वहीं आरोपी महिला माला सिंह पति मनमोहन सिंह से जप्त शराब रखने के संबंध में जब वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई, तब कोई भी वैध दस्तावेज़ उसके पास से पेश नहीं किया गया है।

पुलिस ने तुरंत ही मौके पर कार्यवाही करते हुए डिब्बे में बंद 15 लीटर शराब को जप्त किया गया। आरोपियों पर थाना वापस आते हुए आबकारी एक्ट 49 (के) अपराध पंजीयन करके विवेचना में लिया गया है।

गिरफ़्तार आरोपी का नाम और पता……….

माला सिंह पति मनमोहन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम करसरा थाना कोलगावा जिला सतना हाल पता (मायका ) ग्राम चौड़ियार  महशाव थाना गुढ़, ज़िला रीवा।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही……….

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव, स. उनि. रन्नु देवी, प्रधान आरक्षक द्वारिका पटेल, आरक्षक मंधाता तिवारी, मनोज निनामा, महिला आरक्षण अनामिका द्विवेदी की इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

यह भी पढ़ें – कल से होंगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डीटेल्स।