राजेश प्रकाश : गिरिडीह। डीएसई ( जिला स्कूल इंस्पेक्टर) कार्यालय गिरिडीह के क्लर्क को धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) टीम ने एक रिटायर्ड शिक्षक से उसके पावना ( सेवानिवृत्ति देयक बिल ) को पास करने के लिए 20 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी क्लर्क को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में फ़िल्मी गीत नइयो-नइयो पर शिक्षिकाओं संग गलबंहिया करते दिखे डायट प्राचार्य उदयराज
गिरिडीह जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के क्लर्क को धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी क्लर्क मिथिलेश कुमार गौतम को दबोचने के लिए धनबाद एसीबी के थाना प्रभारी जित्तेंदार कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे थे। और जाल बुनकर आरोपी क्लर्क को दबोचा।
जानकारी के अनुशार आरोपी क्लर्क मिथिलेश कुमार गौतम गांडेय के स्कूल से रिटायर्ड टीचर अजय कुमार सिंह से उनके सेवानिवृत्ति के पावना का भुगतान के नाम पर 20 हजार की मांग कर रहा था। जबकि रिटायर्ड टीचर अजय कुमार सिंह के भुगतान को लेकर पहले से कुछ जांच किया जा रहा था। जांच पूरा होने के बाद डीएसई विनय कुमार ने रिटायर्ड टीचर को भरोसा दिया था की उनका पावना का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ रिटायर्ड टीचर से भुगतान को लेकर आरोपी क्लर्क मिथिलेश कुमार गौतम 20 हजार की मांग किया था। जिसे देने के लिए क्लर्क तैयार हो गया। इतना ही नही आरोपी ने गुरुवार को रिटायर्ड टीचर के पावना भुगतान को लेकर कुछ दस्तावेज पर डीएसई विनय कुमार से साइन भी कराया था।
इसकी पुष्टि खुद डीएसई ने किया है। वही दूसरी तरफ शुक्रवार को धनबाद एसीबी की टीम गिरिडीह डीएसई कार्यालय पहुंच कर आरोपी क्लर्क को रिटायर्ड टीचर से 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में फ़िल्मी गीत नइयो-नइयो पर शिक्षिकाओं संग गलबंहिया करते दिखे डायट प्राचार्य उदयराज