घोसी उपचुनाव: दारा चौहान की वापसी या सुधाकर की जीत, सबकी निगाहें घोसी पर
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में स्थित घोसी में चल रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है
उत्तर प्रदेश घोसी उपचुनाव: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधान सभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि कुछ ही देर में शुरुआती रुझान सामने आ जाएंगे लेकिन सबकी नजर इस उपचुनाव के नतीजे पर टिकी है. इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि क्या दारा चौहान वापसी करेंगे या फिर 2022 की तरह साइकिल एक बार फिर जीत की दौड़ लगाएगी।
यह भी पढ़ें : कमीशन की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सहायक उप डाकपाल, सीबीआई साथ ले गई लखनऊ

सबकी निगाहें घोसी के नतीजों पर हैं
घोसी उपचुनाव के नतीजों पर सबकी निगाहें हैं क्योंकि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अखिलेश यादव समेत बड़े नेताओं ने यहां जोरदार प्रचार किया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि 2022 की तरह इस बार भी उन्हें घोसी के मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा, हालांकि, इस बार मुकाबला कड़ा है।
घोसी उप चुनाव का ताज़ा रुझान
सुधाकर सिंह (सपा) 14286
दारा सिंह (भाजपा) 10219
हर कोई जीत की उम्मीदें पाले हुए
इस चुनावी मैदान में जहां अखिलेश ने कांग्रेस और कई अन्य पार्टियों के समर्थन से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा संभाला है, वहीं बीजेपी भी अपने सहयोगियों ओम प्रकाश राजभर, अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के समर्थन से जीत की उम्मीदें पाले हुए है. 2022 में दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए बीजेपी को हरा दिया.
पार्टी कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पर एकत्र
दोनों पक्षों के पार्टी कार्यकर्ता और नेता सुबह से ही कलेक्ट्रेट में जमा हैं, प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पोलिंग एजेंटों की गतिविधियों की जांच की जा रही है। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है।
सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला.
घोसी में भाजपा प्रत्याशी चौहान का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह से है। घोसी विधान सभा क्षेत्र में लगभग 4.38 लाख मतदाता हैं, जिनमें 90,000 मुस्लिम, 1.5 लाख ओबीसी, 60,000 दलित और 77,000 सामान्य वर्ग के मतदाता शामिल हैं। अनुमान है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 6,000 ब्राह्मण मतदाता, 16,000 राजपूत मतदाता और 45,000 भूमिहार मतदाता हैं।
मतगणना पर नजर रख रहे डीएम
जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में घोसी उपचुनाव को लेकर मतगणना प्रक्रिया से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई।मतगणना प्रक्रिया बिना किसी गड़बड़ी के सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। सुबह मतगणना शुरू होने से पहले डीएम ने सभी मतगणना टेबलों का निरीक्षण भी किया।
32 राउंड में पूरी होगी मतगणना
घोसी विधान सभा उपचुनाव की मतगणना 32 राउंड में होगी, जिसमें सीसीटीवी कैमरों की व्यापक निगरानी होगी। मतगणना स्थल पर चौदह मतगणना टेबलें लगाई गई हैं और सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मतगणना के लिए उन्नीस मतगणना टीमों का चयन किया गया है और मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
मतगणना स्थल पर मेटल डिटेक्टर से गहन निरीक्षण
मतगणना स्थल पर तीन सीओ, 17 निरीक्षक और 78 उपनिरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 600 सिपाही, 2 कंपनी पीएसी और 2 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। मतगणना स्थल पर प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर से गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कमीशन की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सहायक उप डाकपाल, सीबीआई साथ ले गई लखनऊ