घर में सो रहे दो मासूमों का ब्लाइंड मर्डर
लहूलुहान हालत में मिले, बच्चों को छोड़कर शादी समारोह में भाग गया था परिवार
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार बालोतरा (राजस्थान)। खेत में बने कच्चे घर में सो रहे नाबालिक भाई बहन का मंगलवार के रात धारदार हथियार से ब्लाइंड मर्डर कर दिया गया। रात करीब 3:00 बजे जब दूसरे घर में सो रहे बच्चे उनके पास पहुंचे तो दोनों की बॉडी लहूलुहान हालत में मिली। जिसे देखकर बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। घटना बालोतरा जिले के सिवाना पादरु गांव की है। सूचना मिलने पर सिवाना पुलिस और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस की टीम घटनास्थल से सबुत जुटा रही है।। साथ ही टीमें बनाकर हथियारों की तलाश की जा रही है। इंदिरा (14 वर्ष) और उसके चचेरे भाई गौतम (13 वर्ष) के मंगलवार देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें : पत्नी को लाठी से पीट पीट कर किया अधमरा, बेहोश होने पर पत्नी की काटी जीभ
प्राप्त जानकारी के अनुसार पादरु फलवाना नाडा गांव निवासी इंद्रा पुत्री देराराम, चचेरे भाई गौतम पुत्र नारायणराम के परिवार के लोग शादी के समारोह में गए हुए थे। पीछे नाबालिक दोनों मासूम कृषि कुएं के पास बने घर पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने दोनों के धारदार हथियार से हत्या कर दी। परिजन जब वापस घर लौटे तो दोनों के शव खून से सने हुए मिले। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर सबूत छूटने के साथ आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। दोनों के शव को पादरू हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।
मृतक के मामा रमेश कुमार ने बताया मृतका इंद्रा और उसका छोटा भाई मनोहर चचेरा भाई गौतम घर पर थे। उषा और वीरमाराम माता-पिता के साथ शादी समारोह में गए थे। इंदिरा और गौतम एक झोपड़ी में सो रहे थे। वहीं मनोहर पास ही बने दूसरे झोपड़ी में सो रहा था। रात को करीब 3:00 बजे मनोहर उठा तो बहन और गौतम को उठाने की कोशिश की। लेकिन दोनों मासूम नहीं उठे और दोनों खून से लतपत दिखाई दिए। इसे देखकर बच्चे घबरा गए और मनोहर ने पापा को कॉल कर बताया कि बहन इंद्रा और गौतम को कुछ हो गया है। मृतकों के पिता ने गांव से जानकारों को बच्चों के पास भेजा। इस दौरान तब गौतम की सांसे चल रही थी। वहीं इंदिरा की मौत हो चुकी थी। तब गौतम को लोग वहां से पादरू हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के मामा रमेश कुमार के मुताबिक मृतका इंदिरा के एक बहन उषा 16 वर्ष, भाई मनोहर 10 वर्ष विरमाराम 8 वर्ष हैं। इंदिरा और मनोहर घर पर थे। वहीं मृतक गौतम 12 वर्ष के दो भाई श्रवण कुमार 18 वर्ष और राजूराम 16 वर्ष है। घटना के समय गौतम चचेरे भाई-बहन के साथ था। वहीं मृतक इंद्रा और गौतम सातवीं क्लास में पढ़ते थे। जानकारी के अनुसार बच्चों के परिजन खेती-बाड़ी का काम करते हैं। शादी के समारोह में जाने के कारण बच्चों को घर पर छोड़ गये थे। लेकिन बदमाशों ने दोनों की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : पत्नी को लाठी से पीट पीट कर किया अधमरा, बेहोश होने पर पत्नी की काटी जीभ