गांजा बिक्री करने आएं आरोपी को टिकरी पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह पुलिस सहायता केंद्र टिकरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले कलर की मोटरसाइकिल लिए गुप्ता बगीचा टिकरी में अवैध मादक पदार्थ गंज बिक्री करने के फिराक में ग्राहक के प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए टीम गठित कर सूचना तफ्तीश कार्यवाही हेतु रवाना हुए हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार सीधी (मध्य प्रदेश )।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल और चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं टीम ने अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए आरोपी विजय साहू उर्फ बबलू पिता गयाप्रसाद साहू 36 वर्ष, निवासी चंगेरी थाना कोतमा ज़िला अनूपपुर को गिरफ़्तार कर मादक पदार्थ गांजा जब तक करते हुए आरोपी को ज़िला जेल सीधी दाखिल कराया गया हैं।
उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह पुलिस सहायता केंद्र टिकरी को मुखबिर की सूचना द्वारा प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले कलर की मोटरसाइकिल लिए गुप्ता बगीचा टिकरी में अवैध मादक पदार्थ गंज बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए टीम गठित कर सूचना कि तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना हुए।
यह भी पढ़ें – पत्रकार मामले में जदयू सांसद बैक फुट पर नजर आए, हाथ जोड़कर घायल पत्रकारों से माफी मांगा
मुखबिर के बताएं जैसे हुलिया का गुप्ता बगीचा में एक होंडा मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति बगीचे में खड़ा था। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकड़वाया गया और पकड़े जाने के बाद उससे नाम और पता पूछा गया। आरोपी का नाम विजय साहू उर्फ़ बबलू पिता गयाप्रसाद साहू 36 वर्ष, निवासी चंगेरी थाना कोतमा ज़िला अनूपपुर (मध्य प्रदेश ) का होना बताया है।
उसके बाद तलाशी में संदेही विजय साहू और बबलू से होंडा मोटरसाइकिल के डिग्गी में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला। जिसका तोल करने पर 1. 121 किलोग्राम कीमती 16700/- रुपए का अवैध मदक पदार्थ का होना पाया गया है। काले कलर की होंडा मोटरसाइकिल कीमती 116000/- रुपए कुल कीमती 132000/- रुपए का मशरूका मुताबिक, ज़ब्ती पत्र ज़ब्त कर आरोपी को चौकी मड़वास लाया गया है।
आरोपी का यह कृत्य धारा- 8/20( b ) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दंडनीय पाए जाने से आरोपी विजय साहू उर्फ बब्लू पिता गयाप्रसाद साहू 36 वर्ष, निवासी चंगेरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश ) के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और अपराधी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया।
समस्त कार्यवाही में…….
उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रधान आर सूर्य प्रताप, चूड़ामणि बघेल, आर सखाराम, सैनिक जगदीश शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
यह भी पढ़ें – राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर।