गैंगस्टर जवाहिर यादव को बगहा पुलिस ने दबोचा, रिमांड पर लेगी कुशीनगर पुलिस

बदमाशों ने 2,86,509 रुपये से भरा बैग लूट लिया था।एसआईटी ने छानबीन की तो इसमें जवाहिर यादव का नाम सामने आया,इनलोगों का नेटवर्क गोरखपुर और कुशीनगर में आज भी सक्रिय

मनीष ठाकुराई,जिला क्राइम रिपोर्टर :खड्डा/कुशीनगर। लूट, डकैती और गो तस्करी समेत कुशीनगर जिले में 24 वारदातों में शामिल बदमाश जवाहिर यादव को पश्चिमी चंपारण पुलिस और एसआईटी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश जवाहिर यादव कुशीनगर और गोरखपुर जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के अलावा शराब तथा गो तस्करी का नेटवर्क संचालित करता है। दोनों जिले की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और गो तस्करी के कुल 29 केस दर्ज हैं। कुशीनगर पुलिस ने जवाहिर यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलीकॉप्टर में बैठकर देखा राम लाल का “सूर्य तिलक”

बिहार प्रांत के बगहा डीएसपी कुमार देवेंद्र ने बुधवार को बताया कि 15 मार्च 2024 को बिहार के धनहा थाना क्षेत्र में दहवा के पास एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले गोरखपुर निवासी अर्जुन यादव से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 2,86,509 रुपये से भरा बैग लूट लिया था। धनहा थाने में लूट का का केस दर्ज किया गया। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए बगहा एसपी ने एसआईटी का गठन किया था। लूट के मामले में जब एसआईटी ने छानबीन की तो इसमें जवाहिर यादव निवासी ग्राम धवहिया थाना धनहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का नाम सामने आया। धनहा, बगहा व चौतरवा थाने की पुलिस की मदद से एसआईटी व सर्विलांस सेल की टीम ने मंगलवार की देर रात को जवाहिर यादव के घर छापामार कर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।

बताया जाता है कि बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने के बाद पुलिस दंग रह गई। महज 30 साल के जवाहिर यादव पर धनहा थाने में लूट, चोरी समेत चार गंभीर धाराओं में चार केस दर्ज हैं। इसके अलावा कुशीनगर में 24, गोरखपुर में एक यानी 29 केस दर्ज हैं। कुशीनगर पुलिस रिकाॅर्ड में जवाहिर टॉप टेन की सूची में शामिल है। पुलिस इसे जेल भेज चुकी है। नौ दिन बाद जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस जवाहिर यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। वहीं, गोरखपुर के शाहपुर थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया है। कुशीनगर और गोरखपुर पुलिस की सख्ती के बाद जवाहिर अपना ठिकाना बगहा जिले को बनाया था। पुलिस की मानें तो बदमाश का नेटवर्क गोरखपुर और कुशीनगर में आज भी सक्रिय बताया जा रहा है।

कुशीनगर में पशु तस्करी, डकैती, चोरी और गैंगस्टर के दर्ज हैं केस

बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धवहिया गांव के निवासी जवाहिर यादव पर कुल 29 केस दर्ज है। जवाहिर यादव के खिलाफ सर्वाधिक कुशीनगर जिले में 24 केस दर्ज हैं। इसमें पडरौना कोतवाली में नौ मुकदमे, जिसमें पशु तस्करी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे शामिल है। वहीं, खड्डा थाने में चोरी का एक, नेबुआ नौरगिया थाने में चोरी आदि के तीन, हनुमानगंज थाने में डकैती, चोरी समेत गैंगस्टर एक्ट के चार, सेवरही, जटहां बाजार व कसया में दो-दो, हाटा व पटहेरवा में एक-एक केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलीकॉप्टर में बैठकर देखा राम लाल का “सूर्य तिलक “