बिहार में अपराधियों का तांडव, मधुबनी में शिक्षक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, इलाके में दहशत
मृतक शिक्षक के मामले में बिहार पुलिस की खौफ को अपराधियों ने ताक पर रख दिया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस को सफलता हाथ लगी बिहार में जामताड़ा से ठगी मामले में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,बिहार प्रदेश संवाददाता :मधुबनी। बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी आए दिन अपराधि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक शिक्षक की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के सिद्धपकला गांव के कचही टोला निवासी मोहन यादव के रूप में की गई है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें :पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल अन्य 2 लूटेरो सहित 3 शातिर बदमाश गिरफ़्तार
जानकारी के अनुसार शिक्षक मोहन यादव जयनगर थाना क्षेत्र के परवा गांव स्थित एक विद्यालय में पढ़ाते थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। शिक्षक के परिजन ने बताया कि मोहन यादव सोमवार की देर शाम स्कूल से घर आ रहे थे। घर लौटने के क्रम में पदमा और धौरी पुल के निकट स्थित संतोषी माता मंदिर के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार गोली उनके सिर में दाहिने ओर से मारी गई जो सिर को छेदते हुए दूसरे साइड से निकल गई।गोली लगने से शिक्षक मोहन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनका शव पुल के बीच में ही पड़ा था।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल घटना के पीछे की मुख्य वजह सामने नहीं आई है। मृतक शिक्षक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आसपास के इलाकों में दहशत फैला हुआ है। परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।
बिहार में जामताड़ा से ठगी 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार:बिजली बिल के नाम पर ठगी, 20 मोबाइल सहित कई सामान बरामद
जामताड़ा। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध), मन्जरूल होदा के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक विश्वनाथ सिंह, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा तथा अन्य पुलिसकर्मी के साथ छापेमारी की गयी। जिसमें जिले के करमाटॉड थानान्तर्गत ग्राम नदियाचक, नवाडीह एवं सामुकपोखर में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी कर साईबर अपराध करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए लोगों में 23 वर्षीय गुरु गुरुड मंडल उर्फ बुल्ला मंडल, पिता भिखु मंडल, 46 वर्षीय भरत मंडल, पिता गणेश मंडल दोनों ग्राम नदियाचक, 32 वर्षीय बाबर अंसारी, पिता सरफुद्दीन अंसारी, ग्राम नवाडीह तीनों थाना करमाटाँड, 31 वर्षीय मानिक कुमार मंडल, पिता बिरेन्द्र मंडल, ग्राम झिलुवा, थाना नारायणपुर सभी जिला जामताड़ा शामिल हैं।
इनके पास से फर्जी मोबाइल एवं सिमकार्ड, बैंक पासबुक, मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें :बिहार फ्लोर टेस्ट : गृह मंत्री शाह ने नीतीश सरकार बचाने के लिए खुद संभाला मोर्चा,बिहार में शक्ति परीक्षण आज