फ्रिज में अंजान महिला की रखी थी लाश, देवास पुलिस ख़ोज रही किराएदार।
शहर की वृंदावन कॉलोनी में रह रहे लोगों को एक घर से लगातार बदबू आ रही थी। इस बात की सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के बाहर ताला लगा दिखा। जब पुलिस ताला तोड़कर अंदर पहुंची और घर की तलाशी ली, इस दौरान पुलिस ने जब फ्रिज खोला तो उसमें एक महिला की लाश मिली थी। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के लिए उज्जैन की एफ एस एल टीम को सूचना दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार देवास (मध्य प्रदेश )।
शहर की वृंदावन कॉलोनी में एक घर में फ्रिज में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घर से बदबू आने पर रह रहे आस-पास के लोगों ने बीएनपी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी के दौरान फ्रिज खोला तो होश उड़ गए, फ्रिज में एक महिला की लाश थी। पुलिस ने एफ एस एल की टीम के साथ जांच शुरू की और घर को सील कर दिया है।
शहर की वृंदावन कॉलोनी में रह रहे लोगों को एक घर से लगातार बदबू आ रही थी। इस बात की सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के बाहर ताला लगा दिखा, जब पुलिस तलत तोड़कर अंदर पहुंची और घर की तलाशी ली, इस दौरान पुलिस ने जब फ्रिज खोला तो उसमें एक महिला की लाश थी। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
उज्जैन से पहुंची एफ एस एल की टीम……..
पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के लिए उज्जैन की एफ एस एल टीम को सूचना दी। मौके पर FSL टीम की दो महिला अधिकारी पहुंची और उन्होंने बारिकी से जांच-पड़ताल की। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवास अस्पताल भेजा, इसके बाद घर को सील कर दिया गया है। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया है कि आस-पास के रहने वालों ने इस मकान में बदबू आने की सूचना दी थी। यह मकान धीरेंद्र श्रीवास्तव का है। जिसे जुलाई में संजय पाटीदार नाम के व्यक्ति को किराए पर दिया गया था।
पुलिस ने मकान मालिक के बयान भी लिए हैं। और किराएदार संजय पाटीदार की तलाश की जा रही है। फिलहाल, महिला की पहचान नहीं हो पाई है। और उसकी उम्र 30 से 35 साल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता पड़ेगा कि महिला की हत्या कैसे की गई? और लाश कितने दिन पुरानी है? मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर सहित इनामी बदमाश घायल हुए गिरफ्तार