60 करोड़ रुपये का फंसा पेंच : गोरखपुर में झाड़ू-पोछा करने वाली महिला और उसके परिजनों के नाम बड़ा फ्रॉड 

यूपी के गोरखपुर से बिहार की घरों में काम करने वाली महिला और उसके परिजनों के नाम पर बैंक में 60 करोड़ रुपये का फ्रॉड किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने जब इस बारे में जानना चाहा तो उसे परिवार सहित मार दिए जाने की धमकी दी गई।

दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक व्यक्ति के यहां झाड़ू-पोछा करने और बर्तन धोने का काम करने वाली बिहार के गोपालगंज की महिला के साथ खाता खुलवाकर 60 करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। दरअसल, गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई निवासी भीम सिंह की पत्नी लक्ष्मीना देवी गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन निवासी संजय चौरसिया के घर झाड़ू-पोछा करती थी।

यह भी पढ़ें :कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूँ खरीद कार्यशाला का आयोजन

गरीब महिला को झांसे में लेकर उसके और उसके परिजनों, रिश्तेदारों के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर 60 करोड़ की राशि मंगा ली गई।

फायदे का झांसा देकर खुलवाए परिजनों के नाम पर खाते

जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार का काम करने वाले व्यापारी संजय चौरसिया ने अगस्त 2023 में सरकारी योजना का फायदा दिलाने का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज रोड स्थित निजी बैंक की शाखा में लक्ष्मीना, उसकी ननद और भाभी का खाता खुलवाया। खाते का संचालन वह खुद करता था। उसने सीमा देवी, माया पति देवी, फूलमती देवी, मोतीलाल और रामानंद का बैंक खाता खुलवा दिया। मामला जमाए रखने के लिए संजय लक्ष्मीना देवी को हर महीने पांच हजार रुपये दिया करता था।

लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो लक्ष्मीना देवी के होश उड़ गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस मामले में शामिल संजय चौरसिया समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां राशि को लेकर गंभीरता से पड़ताल कर रही हैं। किन-किन लोगों के खातों से राशि आई और कहां ट्रांसफर हुई, इसका भी उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है।

लोन के लिए बैंक जाने पर फ्रॉड का हुआ खुलासा

लक्ष्मीना देवी ने अपनी तहरीर में खुलासा किया है कि गांव में उसने ऋण लेने के लिए रिश्तेदार से बैंक में बात करने को कहा। रिश्तेदार को बैंक खाता नंबर, आधार, पैन कार्ड दिया तो पता चला कि खाते में बहुत पैसा आया और गया है। इस पैसे के बारे में महिला कुछ नहीं जानती थी। लक्ष्मीना ने बताया कि पैसे के इस भारी लेनदेन के बारे में संजय चौरसिया से पूछा तो वह मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।

यह भी पढ़ें :कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूँ खरीद कार्यशाला का आयोजन