स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में भी फहरा झंडा, वीर बलिदानियों को किया याद
नई पीढ़ी को स्वतंत्रता के आंदोलन की जानकारी देना आवश्यक
शक्ति सिंह, बहराइच। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों के द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल ने जिला कार्यालय पर भारतीय ध्वज को फहराया तथा सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया।
यह भी पढ़ें : फूड प्रोसेसिंग के टिप्स सीखने करनाल के लिए रवाना हुआ 56 किसानों का दल
भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस आजादी के पर्व को मनाने में इसके पीछे शहीद हुए बलदानियों को याद करते हुए कहा कि हमें इस आजादी को बनाए रखते हुए भारत अखंड रहे इसके लिए नई पीढ़ी को उनके स्मरण में अपने शहीदों के बलिदानों को याद दिलाना होगा, क्योंकि भारत को अस्थिर करने का बराबर कुचक्र रचा जा रहा है।
जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज हम आजादी का 77वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं इस आजादी के लिए वीर अब्दुल हमीद, अशफाक उल्ला खान, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, शिवा, महाराणा प्रताप, वीर सावरकर, सरदार उधम सिंह जैसे आजादी के रण बांकुरों को नमन करना होगा। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी तब जाकर हम अंग्रेजों को इस देश से बाहर जाने को विवश कर सके।
रानी लक्ष्मीबाई, पन्नाधाय, रानी अवन्ति बाई, जयंती अमर आत्माओं का बलिदान ही आज इस तिरंगे में सदा समाहित है। आने वाली नई पीढ़ी को हम विभाजन का दंश और आजादी कैसे और किन शहीदों की शहादत से प्राप्त हुई बताने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राहुल राय, रणविजय सिंह, दीपक सत्या, सुषमा चौधरी, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हेंलाल लोधी, डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी, धीरेंद्र मोहन आर्य, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, डिंपल जैन, संजय राव, हेमा निगम, मीडिया परिवार देवेंद्र मिश्रा, रामकृपाल मिश्रा, जितेंद्र प्रताप सिंह, शिव सागर गौतम, बृजेश पांडे, अजीत प्रताप सिंह, शिव सागर गौतम, सुदामा मिश्र, रमेश दुबे, प्रियंका रावत, पूनम अग्रवाल, संतोष पांडे, मीना द्विवेदी, एकता जायसवाल, रमेश जायसवाल, मानवेन्द्र सिंह, लव द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई को भी दी श्रद्धांजलि
16 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रखर वक्ता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के पुण्यतिथि पर समस्त जिला पदाधिकारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
जिला अध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल एवं जिला पदाधिकारियों के द्वारा उनके जीवन चरित्र पर एक व्याख्यानमाला प्रस्तुत की गई सभी ने अपने संस्मरण में अटल जी को उनके राष्ट्र के प्रति योगदान उनकी जीवनशैली उनके लिखे गए गीतों को अपने विचारों में प्रस्तुत किया। श्रद्धांजलि समारोह में जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नंन्हे लाल लोधी, मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, अमित शर्मा, एकता जयसवाल, सौरव मिश्रा, सतीश सिंह, रमेश जयसवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राम सिंह चौहान, अजीत प्रताप सिंह, प्रधुम्न लोधी आदि उपस्थित रहे।।
इस दौरान स्वतन्त्रता संग्राम में अपना महत्व पूर्ण योगदान देने वाली महारानी अवन्ति बाई लोधी जी के जन्म दिवस पर पदाधिकारियों द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
यह भी पढ़ें : फूड प्रोसेसिंग के टिप्स सीखने करनाल के लिए रवाना हुआ 56 किसानों का दल