फर्जी तलबी के प्रकरण में दोषी पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
पांचो पुलिस कर्मियों को किया गया निलंबित प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई के बाद जांच-पड़ताल शुरू
सीतापुर। जिला कारागार में फर्जी तलबी वाले प्रकरण से जिले में हडकंप मच गया है। बुधवार को जिले के टॉप टेन गैगेंस्टर लिस्ट में शामिल मुजीब अहमद का फर्जी तलबी के नाम पर कोर्ट पहुंचने के मामले का खुलासा होते ही प्रकरण में शामिल पांच दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रशासन की गाज गिर गई। राजकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में दोषी सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ जवान का शव तिरंगे में लिपटा पहुंचा गांव, मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि
ज्ञात हो कि जिले के टॉप टेन गैंगस्टर में से एक मुजीब अहमद का फर्जी तलबी के द्वारा बुधवार को कोर्ट में पहुंचने की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर से लेकर पुलिस प्रशासन में हडकंप सा मच गया था। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुजीब का कोर्ट लाने का मामला जैसे ही सुर्खियों में आया वैसे ही तत्काल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने प्रकरण की जांच बैठा दी।
मामले में उपनिरीक्षक गिरजा शंकर द्विवेदी, लल्लन प्रसाद, मोहम्मद नशीम व हेड कांस्टेबल सुनील त्यागी और अफताब अली द्वारा राजकीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही के दोषी पाए गए। पुलिस अधीक्षक ने पांचों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
फिलहाल गम्भीर प्रकरण होने के कारण मामले में जांच पड़ताल तेज कर दी गई है।एसपी ने प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह को सौपीं है।
जानिए क्या है मामला
जिला कारागार से वही कैदी या बंदी न्यायालय ले जाए जाते हैं जिनकी न्यायालय में पेशी होती है। लेकिन कुछ रसूख वाले बंदियों और कैदियों को पुलिसकर्मी फर्जी तरीके से पेशी पर जाने वाले बंदी और कैदी के बहाने न्यायालय ले जाकर उनके हित मित्रों से मुलाकात करवाते थे। इसके एवज में मोटी रकम भी ऐठी जाती थी।
यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ जवान का शव तिरंगे में लिपटा पहुंचा गांव, मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि