शरारती तत्वों की वजह से मड़ई में लगी आग, दो भैंस के बच्चे की मौत, एक मवेशी झुलसा… देखें Video

भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड की घटना, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के बैकुंठपुर दुधेला पंचायत में एक मड़ई (झोपड़ी) में आग लगने से दो भैंस के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मवेशी गंभीर रूप से झुलस गया। आग लगने का कारण शरारती तत्वों की हरकत बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : श्रावस्ती में पुरानी पेंशन बहाली की जोरदार माँग, सांसद को सौंपा गया ज्ञापन

ग्रामीणों ने बुझाई आग, लेकिन बचाए नहीं जा सके बेज़ुबान

Fire in Madai due to mischievous elements, two buffalo baby dies, one cattle scorchedस्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले यहां यज्ञ का आयोजन हुआ था, जिसके लिए रसोइयों के रहने के लिए मड़ई बनाई गई थी। लेकिन बीती रात किसी ने इसमें आग लगा दी, जिससे वह धू-धू कर जल उठी। मड़ई के पास ही खूंटे से बंधे दो भैंस के बच्चे और एक भैंस भी आग की चपेट में आ गए।

पशुपालक ने जब देखा कि मड़ई जल रही है, तो उसने शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दो भैंस के बच्चों की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।

आग लगाने वालों की पहचान नहीं, पुलिस जांच में जुटी

ग्रामीणों का कहना है कि यह आग दुर्घटना नहीं, बल्कि किसी की साजिश हो सकती है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगाने वाले शरारती तत्व कौन थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : श्रावस्ती में पुरानी पेंशन बहाली की जोरदार माँग, सांसद को सौंपा गया ज्ञापन